/sootr/media/media_files/2024/12/19/vRLckGHeNzlVgCeEWJX7.jpg)
Ujjain Mahakal Temple Photograph: (the sootr )
मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे लेने के आरोप में पुजारी थाने भेज दिया। यह घटना उस समय हुई, जब कलेक्टर महाकाल के दर्शन करने गए थे। उन्होंने नंदी हॉल में बैठे श्रद्धालुओं से बात की। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि पंडित जी ने उनसे कहा था कि उन्हें 1100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से दर्शन कराए जाएंगे। इस पर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को पुलिस के पास भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
1100 रुपए में पूजा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में कुछ श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि पुजारियों ने उनसे 1100 रुपए में पूजा और जल चढ़ाने के लिए कहा था। इस घटना से मंदिर प्रशासन और स्थानीय अधिकारी स्तब्ध हैं। क्योंकि यह मंदिर धार्मिक आस्था और भक्ति का केंद्र है।
ये खबर भी पढ़ें...
इस साल महाकाल में आया 165 करोड़ का दान, 6.57 करोड़ लोगों ने किए दर्शन
मोहन यादव ने उज्जैन में रात रुककर तोड़ा मिथक, शिवराज छोड़ देते थे शहर
यूपी और गुजरात से आए श्रद्धालु
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंदिर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्हें पुजारी द्वारा पैसे लेने का मामला पता चला। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को महाकाल थाने भिजवाया और मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए। महाकाल थाने में पुलिस ने उत्तर प्रदेश और गुजरात से आए श्रद्धालुओं के बयान दर्ज किए। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि पुजारियों ने किस उद्देश्य से पैसे मांगे और यह मामला कितनी गंभीरता से जुड़ा हुआ है।
/sootr/media/media_files/2024/12/19/ZO8ZSV6pZaOv1jCNwZGz.jpeg)
श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़
इस घटना ने धार्मिक स्थलों पर हो रहे आर्थिक शोषण को उजागर किया है। कुछ लोग श्रद्धालुओं की आस्था का फायदा उठाकर उनसे पैसे ऐंठते हैं। इस घटना ने प्रशासन के सामने सवाल खड़ा कर दिया है कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
/sootr/media/media_files/2024/12/19/d47YITMQzD2AafpP7UEm.jpeg)
कर्मचारी हुए निलंबित
श्रद्धालुओं के सामने बड़ी कार्रवाई की गई है। पुजारी प्रतिनिधि राजेश भट्ट, पुजारी अजय उर्फ पप्पू शर्मा, पैसे लेने वाले क्रुणाल शर्मा को जेल भेज दिया गया। चार कर्मचारी विकास, संदीप, कन्हैया और करण को निलंबित कर दिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक