MP के 'इश्कबाज' अफसर पीयूष भार्गव की करतूत, महिला पर बनाया घर आने का दबाव

उज्जैन नगर निगम में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला इंजीनियर ने छेड़छाड़ और रात में घर बुलाने का आरोप लगाया है। इस मामले में वाट्सऐप चेट और ऑडियो क्लिप्स वायरल हुए हैं।

author-image
Rohit Sahu
New Update
ujjain engineer piyush
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के उज्जैन में नगर निगम में इंजीनियर पीयूष भार्गव के खिलाफ एक महिला इंजीनियर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला इंजीनियर ने आरोप लगाया है कि पीयूष भार्गव ने उनके साथ छेड़छाड़ की और रात में अपने घर बुला रहा था। महिला इंजीनियर ने निगमायुक्त आशीष पाठक को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में तीन ऑडियो क्लिप्स और वॉट्सअप चैटिंग का स्क्रीन शॉट भी दियाहै।

सीनियर महिला अफसर को जांच का जिम्मा

इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल ने इंजीनियर पीयूष भार्गव के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया है कि एक सीनियर महिला अफसर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है और जांच एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

महिला और अधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल

एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उपयंत्री मुकुल मिश्र और सहायक यंत्री मनोज राजवानी की बातचीत सुनाई दे रही है। इसमें एक महिला इंजीनियर पर दबाव डाला जा रहा है कि वह पीयूष भार्गव के घर जाकर साइन करे। बातचीत के दौरान सहयोगी अधिकारी महिला से कहता है, "मैडम, साइन के लिए भार्गव साहब ने घर बुलाया है।

'मैं उनके घर क्यों जाऊं'

महिला ने सहयोगी अधिकारी को जवाब देते हुए साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सर, रात के 9 बजे मैं किसी के घर नहीं जा सकती। अगर साइन करवाने हैं, तो कोई यहीं आ जाए, मैं साइन कर दूंगी, लेकिन घर नहीं जाऊंगी। वैसे भी, आपको मुझे बुलाने का हक नहीं है। मैं उनके घर क्यों जाऊं? उनका तरीका बिल्कुल गलत है। मैं हमेशा उनकी हरकतें नजरअंदाज करती रही, लेकिन अब हद हो गई है। उन्हें खुद सोचना चाहिए कि किसी महिला को इस तरह बुलाना सही है या नहीं। उनका रवैया बिल्कुल गलत है।

कई बार मना करने के बाद भी नहीं समझा 

महिला इंजीनियर अपने शिकायती पत्र में लिखा कि नगर निगम में कार्यरत कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार वॉट्सऐप मैसेज, फोन कॉल और आमने-सामने आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं।महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि भार्गव ने कई बार अनुचित प्रस्ताव रखते हुए कहा कि मैं तुमसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं, तुम कब तैयार हो? मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा। उन्होंने बताया कि बार-बार मना करने के बावजूद अधिकारी की हरकतें बंद नहीं हुईं और उनकी बेशर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: पेट दर्द का इलाज कराने आई महिला को लगा दिया अबॉर्शन का इंजेक्शन

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया है कि संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला इंजीनियर ने छेड़छाड़ और रात में घर बुलाने का आरोप लगाया है। आयुक्त ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस संबंध में एक शिकायती आवेदन भी मिला है। उन्होंने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और 'विशाखा समिति' के दिशा निर्देशों के अनुसार, जांच करवाई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। जांच एक वरिष्ठ महिला अधिकारी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: वकीलों के चक्काजाम, TI से मारपीट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर अधिकारी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Ujjain News मध्य प्रदेश MP Crime News molesting woman मध्य प्रदेश समाचार महिला से छेड़छाड़ ujjain