वकीलों के चक्काजाम, TI से मारपीट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर अधिकारी

वकीलों के चक्काजाम और TI से मारपीट को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों पर निशाना साधा। उन्होंने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह मामला प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
kailash-vijayvargiya-targets-officials

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. हाईकोर्ट चौराहे पर 15 मार्च को दो घंटे तक हुए वकीलों के चक्काजाम, टीआई के साथ मारपीट, दौड़ाने, वर्दी फाड़ने, एसीपी के साथ झूमाझटकी व वर्दी फाड़ने मामले में अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे में उच्च अधिकारियों को निशाने पर लिया है।

यह बोले मंत्री विजयवर्गीय

मंत्री विजयवर्गीय ने पहले तो घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। फिर कहा कि मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं कम्यूनिकेशन गैप है और अधिकारी शायद पहले चर्चा कर लेते तो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती।

यह खबर भी पढ़ें... 

शादी के 14 दिन बाद ससुराल से रफूचक्कर, लुटेरी दुल्हन ने किया बड़ा कांड

MP Board Result 2025 : 10वीं-12वीं परीक्षा के मूल्यांकन में बदलाव, जानें पूरी प्रक्रिया

इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट: MP में बनेंगे इतने नए रेलवे स्टेशन, जानें कौन होंगे Station

इंदौर HC - कैबिनेट विचार करे, अधिकारी अड़ियल रवैए से III, IV श्रेणी कर्मचारियों को कर रहे परेशान

आला पुलिस अधिकारियों की भूमिका सवालों में

इस पूरे मामले को जिस तरह से डील किया गया, उसमें पुलिस के आला अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में हैं और अब मंत्री विजयवर्गीय के बयान के बाद और निशाने पर आ चुकी है। मौके पर टीआई तुकोगंज जितेंद्र यादव और एसीपी विनोद दीक्षित गए, लेकिन जब उन्हें घेराकर दौड़ाया गया, मौके पर जमकर चक्काजाम चला तो किसी ने भी बल भेजने की जहमत नहीं उठाई। ना ही अश्रु गैस या भीड़ को तितर-बितर करने वाले कोई तरीके अपनाए गए। मौके पर संबंधित जोन के डीसीपी और उनसे उच्च स्तर के अधिकारी मौके पर नहीं गए। मौके पर केवल एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह चौहान और आनंद यादव ही नजर आए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

TI इंदौर न्यूज Indore News टीआई crime news mp news hindi kailash vijaywargiya