इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट से MP में बनेंगे 17 नए स्टेशन, 3 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन

मध्य प्रदेश की इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में 17 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रेल लाइन 3 जिलों और 77 गांवों से होकर गुजरेगी। इन जिलों के 1000 गांव और 30 लाख से अधिक की आबादी को रेल सेवाओं से जोड़ा जाएगा।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Indore-Manmad Rail Line
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में कार्य शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांव की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। रेल मंत्रालय ने नवंबर 2024 में 77 गांवों की जमीन अधिग्रहण का गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद 14 जनवरी 2025 को महू तहसील के गांवों की अंतिम सूची जारी की गई।

जलगांव में आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्रियों को एक्सप्रेस ने कुचला, 12 लोगों की मौत

3 जिलों से होकर गुजरेगी रेल लाइन

यह रेल लाइन धार, खरगोन और बड़वानी जैसे आदिवासी बहुल जिलों से होकर गुजरेगी। इन जिलों के 1000 गांव और 30 लाख से अधिक की आबादी को रेल सेवाओं से जोड़ा जाएगा। यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भोपाल रेल मंडल में चौथी लाइन का सर्वे, तेज रफ्तार और समय की बचत

इंदौर से मुंबई की दूरी होगी कम

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के निर्माण से इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। इस रेल लाइन पर 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें संचालित होंगी, जिनमें हर साल 50 लाख यात्री यात्रा करेंगे। इससे रेलवे को लगभग 900 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व मिलेगा।

डोंगरगढ़ से कटघोरा तक बिछेगी रेल लाइन , सीएम ने किए 300 करोड़ मंजूर

17 नए स्टेशन होंगे तैयार

एमपी में बनेंगे 17 नए स्टेशन नई रेल लाइन महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होकर मनमाड़ पहुंचेगी। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर कुल 34 रेलवे स्टेशन होंगे। से 30 नए बनेंगे जबकि चार पहले से हैं। मध्यप्रदेश में 17 नए स्टेशन मिलाकर कुल 18 रेलवे स्टेशन होंगे। इंदौर की तरफ से महू के अलावा कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्त्या बड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सली कलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा स्टेशन महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनेगा। 

केंद्रीय कैबिनेट में इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन को मिली मंजूरी, मुंबई-उज्जैन की दूरी 200 किलोमीटर हो जाएगी कम

जमीन अधिग्रहण और बजट

रेल मंत्रालय ने जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इंदौर से लेकर मनमाड़ तक की जमीन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आगामी बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि का प्रावधान होगा।

FAQ

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी को कम करना और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है।
यह रेल लाइन किन जिलों से होकर गुजरेगी?
यह रेल लाइन धार, खरगोन, और बड़वानी जिलों से होकर गुजरेगी।
इस प्रोजेक्ट से कितने नए स्टेशन बनेंगे?
प्रोजेक्ट के तहत कुल 34 स्टेशन होंगे, जिनमें से 17 स्टेशन मध्य प्रदेश में होंगे।
रेल लाइन से यात्रियों को क्या लाभ होगा?
यात्रियों को समय और दूरी की बचत के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर कितना खर्च होगा?
परियोजना की अनुमानित लागत और बजट का निर्धारण रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

 

रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश पश्चिम मध्य रेलवे न्यूज एमपी हिंदी न्यूज इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन Madhya Pradesh Rail Project 17 New Railway Stations Dhar Khargone Railway Indore-Manmad Rail Line