डोंगरगढ़ से कटघोरा तक बिछेगी रेल लाइन , सीएम ने किए 300 करोड़ मंजूर

Dongargarh katghora rail line project : खनिज विभाग हर साल कुल खनिज राजस्व का 5 फीसदी फंड खनिज विकास निधि मद के रूप में रखता है। इससे माइनिंग, सीएमडीसी, रेल और सड़क परिवहन के विकास कार्य किए जाते हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Dongargarh katghora rail line project the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dongargarh katghora rail line project : छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन बिछाए जाने के लिए बड़ी पहल की गई है। सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने रेल लाइन के प्रारंभिक काम के लिए 300 करोड़ मंजूर कर दिए हैं। यही नहीं सीएम ने उक्त राशि जारी करने के लिए भी कह दिय है।

गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर लूटे ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों के गहने

 सीएम ने यह निर्देश छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20वीं बैठक में दिए। यह बैठक CM आवास पर आयोजित की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए भू-अर्जन के साथ ही शुरुआती कामों के लिए 300 करोड़ मंजूर किए गए। 

5 फीसदी फंड से बनती है खनिज विकास निधि

ज्ञात हो कि खनिज विभाग हर साल कुल खनिज राजस्व का 5 फीसदी फंड खनिज विकास निधि मद के रूप में रखता है। इस फंड से सलाहकार समिति की बैठक के फैसले के अनुसार माइनिंग, सीएमडीसी, रेल और सड़क परिवहन के विकास कार्य किए जाते हैं।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

छत्तीसगढ़ में ये रेल प्रोजेक्ट भी होंगे शुरू

धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा: यह प्रोजेक्ट पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर, गुमला आदि महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। यह उत्तरी छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ेगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 16 हजार करोड़ है।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 12 हजार रुपए बोनस , सीएम ने की घोषणा

अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन: साल 1948 में मंजूरी मिलने के बावजूद यह परियोजना अब तक अधूरी है। यह परियोजना अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) को बरवाडीह (झारखंड) से जोड़ेगी और परसा, राजपुर, चंदनपुर आदि महत्वपूर्ण शहरों को कनेक्ट करेगी।  प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 9000 करोड़ है।

छत्तीसगढ़ :बड़े प्राइवेट स्कूल में बच्ची के उत्पीड़न की जांच SIT करेगी

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय डोंगरगढ़ माता मंदिर cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today