उज्जैन में 24 मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत, 14 घायल

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के डेलची गांव में मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
raftar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के महिदपुर तहसील के डेलची गांव में मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पिकअप में 24 लोग सवार थे, चालक फरार

हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी। पिकअप की गति तेज थी, जिसके कारण यह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप के नीचे दबने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल मजदूरों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। वहीं इस हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया है।

सीधी में बिजली टावर गिरने से बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 6 घायल

मृतकों की पहचान और घायल मजदूर

मृतकों में कंचन बाई, जसोदा बाई और बाला राम शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रम्भा बाई को उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों को महिदपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मजदूर महिलाएं थीं, जो सुबह के समय खेतों में मटर तोड़ने के लिए अन्य गांवों में जा रही थीं।


मध्य प्रदेश MP News MP सड़क हादसा पिकअप हादसा ujjain उज्जैन समाचार मध्य प्रदेश समाचार