मध्य प्रदेश के उमरिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर में जिस घटना को लेकर बात करने जा रहे हैं वो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ( Bandhavgarh Tiger Reserve ) इलाके की है। यहां जंगल में एक शख्स मवेशी चराने गया था, तभी उस पर बाघ ने हमला ( Tiger Attack ) कर दिया। इसके बाद जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बाघ के हमले से जब शख्स चिल्लाया तो उसकी भैंसें उसके लिए देवदूत बनकर आईं और बाघ से भिड़ गईं। जिसकी वजह से बाघ भाग गया और चरवाहे की जान बच गई। हालांकि बाघ के हमले की वजह से शख्स घायल हो गया है जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
भैंसों ने दिखाई अपनी ताकत
बता दें कि यह घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पतौर रेंज बकेली सर्किल के उमरिया बकेली गांव के पास के जंगल की है। इसी गांव के रहने वाले मिठाई लाल बैगा अपने मवेशियों को जंगल में चराने के लिए ले गए थे। तभी घात लगाकर बैठे बाघ ने मिठाई लाल पर जानलेवा हमला कर दिया। बाघ के हमला करते ही चरवाहा जमीन पर गिर पड़ा और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। अपने मालिक मिठाई लाल की आवाज सुनते ही भैंसे तुरंत उस शख्स की तरफ दौड़ीं और बिना किसी डर के बाघ से भिड़ गईं। जिसके कारण बाघ को पीछे हटना पड़ा।
हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
यह सब देखकर मिठाई लाल भी हैरान रह गया कि उसकी जान बचाने के लिए भैंसों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। बाघ के हमले से घायल मिठाई लाल किसी तरह गांव पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। यह सब होने के बाद मिठाई लाल को अस्पताल ले जाया गया। जिस तरह से भैंसों ने अपने मालिक को बाघ से बचाया, उसकी अब खूब चर्चा हो रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक