भोपाल की RCVP नरोन्हा प्रशासन अकादमी में मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ के चुनाव संपन्न हुए। नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) और तहसीलदार (Tehsildar) पदों के इस चुनाव में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह चौहान (Dharmendra Singh Chauhan) ने अध्यक्ष पद पर 219 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने शेखर चौधरी (Shekhar Chaudhary) को पराजित किया। नवीन चंद कुंभकार (Naveen Chand Kumbhakar) वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। वहीं, बजरंग बहादुर सिंह (Bajrang Bahadur Singh) को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर संघ का अध्यक्ष बनाया गया है।
चुनाव में घमासान मुकाबला
मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ का प्रांतीय महा सम्मेलन (State Level Conference) और चुनाव एक साथ हुआ। अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे धर्मेन्द्र सिंह चौहान और शेखर चौधरी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। धर्मेन्द्र सिंह को 347 वोट और शेखर चौधरी को 128 वोट मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के चुनाव में नवीन चंद कुंभकार की जीत
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन 6 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद 5 उम्मीदवार मैदान में बचे। नवीन चंद कुंभकार ने 222 वोटों से जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. अंबर पंथी को 101 वोट मिले, जबकि अन्य उम्मीदवारों को अपेक्षाकृत कम वोट मिले।
प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों ने नहीं किया मतदान
प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों ने इस चुनाव में मतदान नहीं किया। उन्होंने घोषणा की थी कि वे मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे और चुनाव प्रक्रिया में मतदान नहीं करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक