अपने भोपाल दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने तिलहन फसल बीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने कहा है कि केंद्र सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का गठन करने जा रही है। इससे किसानों से होने वाले हेरफेर को रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि रेवेन्यू अमला किसानों के रिकॉर्ड और फसल नुकसान के सर्वे में हेरफेर नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेती और किसानी को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला हैं। एक सवाल के जवाब में कहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता न कभी खेती की रही है न किसानी की रही है।
किसानों को फ्री में मिलेगा बीज
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में देश में चल रहे ऑयल सीड्स प्लांट्स (oil seeds plants ) का उत्पादन काफी कम है। किसानों को देने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR ) बीज बनाएगा। इन बीज को किसानों को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। देशभर में 600 क्लस्टर बनाए जाएंगे।
65 नए बीज केंद्र बनाए जाएंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देशभर में हर साल 10 लाख हेक्टेयर एरिया में खेती की जाएगी। उन्नत बीजों की कमी पूरी करने के लिए 65 नए बीज केंद्र बनाए जाएंगे। बीजों को सुरक्षित रखने के लिए 50 बीज भंडारण इकाइयां भी बनाई जाएंगी। इंटरक्रॉपिंग का भी उपयोग किया जाएगा।
कांग्रेस का काम है विरोध करना : शिवराज
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता न कभी खेती न किसानी की रही है। इनकी सरकार में खरीदी नहीं होती थी। इनका काम विरोध करना है, तो राजनीति के लिए विरोध करते रहेंगे। युवाओं को रोजगार पर कहा कि बेरोजगारी भत्ता समस्या का समाधान नहीं है। नौजवानों को पैसे दें, लेकिन काम सिखाएं। वे इस पर फोकस कर काम करते रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक