/sootr/media/media_files/2024/12/01/DYRChBqyFNU556mE4ztb.jpg)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रविवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए इंदौर आए। यहां उन्होंने केंद्र और मप्र की उपलब्धियां बताने के साथ ही कहा कि भारत अब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी कहते हैं कि देश में कुछ नहीं बदला, मैं कहता हूं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सब कुछ बदल गया है लेकिन कुछ लोगों का स्टेटस नहीं बदला, वह विपक्ष के विपक्ष में ही रहेंगे। नड्डा ने कहा कि एड्स मरीजों के प्रति भेदभाव नहीं होना चाहिए, उनके मानवाधिकार सुरक्षित रहे।
'PM ने कहा और लोगों ने थाली-ताली बजाई'
नड्डा ने कोविड के दौर को याद करते हुए कहा कि पहले टीबी, टिटनेस इन बीमारियों की दवा लाने में 25 से 40 साल लग गए, लेकिन कोविड में पीएम मोदी ने टास्क फोर्स बनाई और नौ माह में एक नहीं दो वैक्सीन बना ली। जब विदेश में लॉकडाउन का विरोध था लेकिन हमारे देश में पीएम के कहना पर लोगों ने थाली और ताली दोनों बजाई और घर में दिया जलाया। सौ देशों को हमने कोविड वैक्सीन दी।
देश और मप्र में यह मेडिकल की तरक्की
नड्डा ने कहा कि हमारा मिशन है कि 2030 तक एड्स पर कंट्रोल पाना। इसे ठीक करने वाली दवा नहीं बनी लेकिन यह इलाज जरूरी है कि पीड़ित आजीवन दवा लेते हुए स्वस्थ रह सकता है। परिवार सुरक्षित रह सकता है और संतान भी कर सकता है जो एचआईवी मुक्त होगी। एड्स को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी है। आज देश में 17 लाख 30 हजार मरीज है। टेस्ट और ट्रीट ड्राइव चल रही है जिसमें हम मरीज को चिन्हित कर तत्काल उपचार शुरू कर देते हैं। साल 2023 में नए संक्रमित मरीज में 44 फीसदी कमी और डेथ में 79 फीसदी कमी आई है। आज 12.36 लाख परिवार यानी 55 करोड़ आबादी आयुष्मान में कवर्ड हैं। मप्र में एमबीबीएस की 1700 सीट थीं जो 5 हजार 200 हो गईं, पीजी सीट जो 687 थी वह 2 हजार 587 हो गई हैं। भोपाल एम्स में हर दिन 5 हजार 500 मरीज ओपीडी में आते हैं, एक साल में यहां 4 हजार 500 सर्जरी हुई है।
सीएम ने बताया मप्र में अब 30 मेडिकल कॉलेज
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा के कारण मप्र में अब 30 मेडिकल कॉलेज हैं। आठ निर्माणाधीन हैं, 12 पीपीपी पर बन रहे हैं। दो साल में 50 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। 52 आयुर्वेदिक कॉलेज लगे हुए हैं। एलोपैथिक के साथ ही अन्य चिकित्सा व्यवस्था भी मजबूत हो रही है। साल 2028 तक मप्र एड्स मुक्त हो जाएगा। सीएम ने मेडिकल काउंसिल के नियमों के कारण मेडिकल कॉलेज खुलने में आने वाली दिक्कतों का भी जिक्र किया और साथ ही कहा कि नेशनल काउंसिल के बाद ट्रांसपेरेंसी आई है और अब तेजी से कॉलेज खुल रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी ने बहुत काम किया है और अब नड्डा के कारण लगातार कॉलेज मप्र में खुल रहे हैं।
कार्यक्रम में यह हुए शामिल
कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के साथ ही मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद शंकर लालवानी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही विधायक मालिनी गौड़, मनोज पटेल, गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
रोड शो में जमकर हुआ स्वागत
वहीं विदेश दौरे में 78 हजार करोड़ के निवेश को तय करके भारत लौटने के बाद सीएम डॉ. यादव का यह पहला इंदौर दौरा था। उनकी सफलता और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक जमकर स्वागत किया गया। दोनों ही कार से बाहर रहे और लोगों ने फूलों से स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत के मंच लगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक