यूपी के भाजपा नेता और परिवार से लूट करने वाली गैंग का गुर्गा पकड़ाया, चार फरार

उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और उनके परिवार से जबलपुर के पास हाईवे पर लूट की घटना हुई। पुलिस ने पारधी गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि चार अन्य फरार हैं। यह गिरोह हाईवे और पर्यटक स्थलों पर सक्रिय रहता है।

author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
up-bjp-leade

Photograph: (THEOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए निकले भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह और उनके परिवार के साथ जबलपुर के पास हाईवे पर लूट की घटना हुई। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया। यह हमला किसी सामान्य लुटेरों की करतूत नहीं थी, बल्कि मध्यप्रदेश में सक्रिय एक कुख्यात गिरोह ‘पारधी गैंग’ का काम था, जो लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्गों पर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 

खितौला थानांतर्गत हुई थी भाजपा नेता से लूट

18 जून की रात लगभग 10:30 बजे भाजपा नेता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब वे खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बाथरूम के लिए रुके, तभी पांच हथियारबंद बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। चाकू और तलवारों से लैस इन अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और उनके साथ मारपीट कर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

भारत में बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, क्रूड ऑयल पहु्ंचा 80 डॉलर

आरोपियों को पकड़ने चलाया गया विशेष अभियान

भाजपा नेता ने 19 जून को इस घटना की रिपोर्ट खितौला थाना में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 192/25 धारा 310(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए जबलपुर के एसपी  सम्पत उपाध्याय ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को राजमार्गों पर अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में खितौला थाना पुलिस द्वारा एक विशेष जांच दल गठित किया गया। इस टीम ने न सिर्फ घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बल्कि जबलपुर सायबर सेल की तकनीकी सहायता से मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और संचार ट्रैकिंग के माध्यम से संदिग्धों की पहचान करने के लिए तेजी से काम शुरू किया।

ये खबर भी पढ़ें...

महिला टीचर ने एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर नाबालिग स्टूडेंट से बनाए संबंध

कटनी से एक आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश जारी

जांच के दौरान सुराग मिलते ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली और 23 जून को कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र से एक आरोपी रुआ पारधी पुत्र कमलेश पारधी (उम्र 20 वर्ष, निवासी हरदुआ मदार टेकरी) को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में रुआ पारधी ने कबूल किया कि उसने अपने चार फरार साथियों, मुबारक पारधी, उजाले पारधी, राज पारधी और टीस पारधी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था।

यह सभी आरोपी पारधी जनजाति से हैं, जो देश के कई राज्यों में पहचान छिपाकर अपराधों में लिप्त रहते हैं और इन पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह विशेष रूप से सुनसान हाईवे, मंदिर मार्ग, पर्यटक स्थलों के आसपास सक्रिय रहता है और सुनियोजित ढंग से वाहन चालकों को निशाना बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें...

'जब तक हमारा प्रॉफिट नहीं मिलेगा, रजिस्ट्री भूल जाओ' सिंगरौली के उप पंजीयक पर गंभीर आरोपों की बाढ़

क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने मिलकर किया काम

इस पूरे ऑपरेशन में थाना खितौला की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह जाट, सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह, सउनि बुद्धदेव सिंह, आरक्षक संदीप द्विवेदी, मयंक शुक्ला, राजेश सिंह, विजय गर्ग, चंदन सिंह, चालक रमेश रैदास, तथा सायबर सेल जबलपुर और क्राइम ब्रांच की टीम के निरीक्षक शैलेश मिश्रा के साथ-साथ कटनी क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संजय दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि अन्य चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें कटनी, जबलपुर, दमोह और सतना जिलों में दबिश दे रही हैं। पुलिस इन आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य संभावित वारदातों की भी छानबीन कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

HC ने मंडला कलेक्टर और SP ऑफिस के निर्माण पर लगाई अंतरिम रोक, 10 हजार पेड़ों की कटाई का मामला

हाईवे की सुरक्षा पर उठे सवाल 

इस लूटकांड ने न केवल हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि पारधी गैंग जैसे परंपरागत अपराधी अब आधुनिक तकनीक और रणनीति का उपयोग करते हुए देशभर में नेटवर्क फैलाकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

इस मामले को लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने चिंता जताई है और मध्यप्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि हाईवे सुरक्षा के साथ-साथ पारधी गैंग जैसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। फिलहाल पुलिस की सक्रियता ने इस मामले में राहत जरूर दी है, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ निरंतर अभियान और खुफिया निगरानी ही एकमात्र उपाय है।

यूपी | जबलपुर पुलिस | MP

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भाजपा नेता पारधी गैंग यूपी जबलपुर पुलिस क्राइम ब्रांच सायबर सेल MP महाकाल दर्शन
Advertisment