INDORE. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और मप्र लोक सेवा आयोग (PSC) की प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि (incentive amount) शुरू की थी, लेकिन बीते पांच सालों से इस राशि के अते-पते नहीं है। इस बार फिर यह राशि मिलने की संभावना बहुत ही कम है।
विभाग ने यह दिया है RTI में जवाब
कई जगह शिकायत करने पर भी राशि नहीं मिलने पर आवेदकों ने सूचना के अधिकार के तहत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मप्र में आवेदन लगाया था। इसमें एक-दो नहीं बल्कि कई आवेदन लगे थे। इसके तहत विभाग ने जवाब दिया है कि- मप्र लोक सेवा आयोग ( MP Public Service Commission) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना में ग्लोबल बजट में आवंटन जारी किया जाता है। आवेदक को जिला स्तर पर आवेदन करने पर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है।
वित्तीय साल 2024-25 में योजना के तहत वित्त विभाग से पर्याप्त आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदक को प्रोत्साहन राशि प्रदाय नहीं की जा सकी है। योजना में लंबित राशि के भुगतान के लिए आवश्यक बजट प्रावधान उपलब्ध कराए जाने के लिए वित्त विभाग से योजना मद में आवंटन उपलब्ध कराए जाने के लिए अनुरोध किया गया है। राशि प्राप्त होने पर संबंधित को पात्रतानुसार प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो सकेगी।
(यह जवाब विभाग के उप संचालक द्वारा जारी किया गया है)
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
यह है प्रोत्साहन योजना
- इस स्कीम के तहत यूपीएससी और पीएससी की विविध चरणों में सफलता पाने पर राशि का भुगतान किया जाता है।
- प्री स्तर पर- यूपीएससी प्री पास करने पर 25 हजार और एमपी पीएससी प्री पास पर 15 हजार रुपए की पात्रता
- मेंस स्तर पर- यूपीएससी मेंस पास पर 50 हजार और एमपी पीएससी में 25 हजार और दिए जाते हैं।
- इंटरव्यू पास पर- यूपीएससी इंटरव्यू में सफल होने पर 25 हजार और एमपी पीएससी पास पर फिर दस हजार और दिए जाते हैं।
(यूपीएससी में प्री से इंटरव्यू पास करने पर कुल 1 लाख रुपए और एमपी पीएससी में प्री से इंटरव्यू पास करने पर 50 हजार की कुल प्रोत्साहन राशि दी जाती है)
यह राशि किसी भी अभ्यर्थी को केवल एक बार मिलती है, यानी प्री दो बार पास की हो लेकिन राशि एक बार ही दी जाएगी।
खुद विभाग की रिपोर्ट क्या बोलती है...
इस विभाग की मंत्री कृष्णा गौर है जो स्वतंत्र प्रभार में हैं। विभाग के मार्च 2024 तक के प्रशासकीय प्रतिवेदन के अनुसार
- साल 2021-22 में 55 लाख की राशि इस योजना में थी, इसमें से 42.85 लाख राशि 213 अभ्यर्थियों में वितरित हुई।
- साल 2022-23 में 40 लाख राशि थी, इसमें 231 अभ्यर्थियों को 35.45 लाख राशि दी।
- साल 2023-24 में 40 लाख राशि थी, इसमें 170 को 27.10 लाख राशि दी गई।
(मप्र सरकार ने इस बार बजट में 2024-25 के लिए इसमें एक करोड़ की राशि का प्रावधान की बात है)
कर्मचारी ने कहा था कि राशि लाड़ली बहना में गई
इसके पहले ग्वालियर में एक छात्र ने जब उनके आवेदन पर राशि नहीं मिलने की टेलीफोन पर शिकायत की तो कर्मचारी ने यहां तक बोल दिया था कि सारी राशि लाड़ली बहना योजना में चली गई, हमार पास कुछ नहीं है। साथ ही कहा था कि शासन ने सभी पैसा चुनाव में लगा दिया और लाड़ली बहना में बांट दिया। भोपाल हमने पत्र भेजा है, हम भी परेशान है, बजट आएगा तो राशि दे देंगे। हमारे पास भी साल 2019 से फार्म रूके हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें... सांची को संकट से उबारने की तैयारी में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
सीएम हेल्पलाइन पर ये जवाब देकर बंद चुके शिकायत
इसी मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की और कहा कि पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राशि नहीं दी। अभ्यर्थी ने प्री 2021 पास करने पर मिलने वाली 15 हजार राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी। लेकिन इस पर यह कहते हुए शिकायत क्लोज कर दी गई कि शिकायतकर्ता की एमपीपीएससी प्रोत्साहन राशि मद में बजट उपलब्ध नहीं है प्राप्त होने पर भुगतान होना है। शिकायत को बंद किया जाता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक