ऊर्जस्विता 2024: देश-विदेश की नारी शक्ति के काम को मिला नाम और सम्मान

अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हुआ जर्मनी, दिल्ली, बेंगलुरू के साथ ही बालाघाट की महिलाओं का सम्मान। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया सम्मानित.

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
 THE Sootr

राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जस्विता सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के हाथों देश-विदेश की 21 महिला विभूतियों को ऊर्जस्विता सम्मान से सम्मानित किया।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल। शिक्षा, नशामुक्ति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सेवा के लिए समर्पित संस्था अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी को 13 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए संस्था ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जस्विता सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के हाथों देश-विदेश की 21 महिला विभूतियों को ऊर्जस्विता सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ. प्रमिला मैनी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी: मंत्री भूरिया

इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी

सम्मान समारोह में मंत्री भूरिया (Minister Nirmala Bhuria) ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। जब कोई महिला घर से बाहर निकलती है तो उसे कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ता है। आज हमने अलग अलग क्षेत्रों की महिलाओं का सम्मान किया है। निश्चित तौर पर हर एक की कहानी प्रेरक है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Minister of State Narendra Shivaji Patel)ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में नारी वंदन विधेयक अब कानून बन चुका है। महिलाओं को क्या सशक्त करना, वो हैं तो सब हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की वजह से हूं। हाउस वाइफ सुबह से रात तक काम करती है। उसकी मेहनत की तुलना नहीं हो सकती। 

 इन विभूतियों को किया सम्मानित 

पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास है योग्यता, ऐसे करें आवेदन

डॉ. फ्रीडा मारिया बैंगलोर (पर्यावरण), केरोल क्रिस्टीना जर्मनी (नवाचार बांस प्रौद्योगिकी), डॉ. रीनू यादव (शिक्षा), डॉ. लता सिंह मुंशी (कला एवं संस्कृति), डॉ. रितु उपमन्यु पाटीदार (ट्रांसफॉर्मेशन कोच,साइकिक हीलर), नीलिमा पाठक सामंतरे राय (कॉलमिस्ट एवं लेखन), रखशां जाहिद (सोशल आंत्रप्रेन्योर), जोयिता भट्ठाचार्य पाठक इंदौर (उद्यमिता), गोमती बैगा टेकाम बालाघाट (जनजातीय हस्तशिल्प), संगीता श्रीवास्तव (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), ⁠आशा कोलेकर (आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षक आईएचएम), रीता दलेला ( समाज सेवा), गायत्री विजयवर्गीय (सोशल सर्विस– वृद्धाश्रम), विभूति मिश्रा (यंग अचीवर), पल्लवी वाघेला (प्रिंट मीडिया), आचार्य अंजना गुप्ता (ज्योतिष से चिकित्सा), सोनल विपिन महेश्वरी (बालिका शिक्षा), डॉ मोनिका जैन ( साइंस एंड टेक्नोलॉजी), नन्दनी त्रिपाठी (स्कूल शिक्षा), मीता वाधवा (सोशल वर्क), कृतिका भीमावद (प्रशासनिक)। 

MPPSC में 2 नए सदस्य डॉ. HS मरकाम और डॉ. कोष्ठी की नियुक्ति को मंजूरी

झुग्गी-बस्तियों के बच्चों के सामाजिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील संस्था अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी

अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी झुग्गी-बस्तियों के बच्चों के सामाजिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील संस्था है। इन बस्तियों में बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह के खिलाफ अभियान, स्कूल ड्रॉपआउट्स को शिक्षा से जोड़ना, नशामुक्ति के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का संचालन होता है। अब तक एक हजार से अधिक बच्चों को संस्था के प्रयासों से स्कूलों से जोड़ा गया है।  

UPSC CSE एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करने के लिए कई निर्देश जारी

ऊर्जस्विता सम्मान समारोह के बारे में 

अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी(Anunay Education and Welfare Society) ने 2021 में ऊर्जस्विता सम्मान समारोह की शुरुआत की थी। 2021 में तत्कालीन संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और 2022 में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला विभूतियों का सम्मान किया था। पहले वर्ष से ही इस सम्मान समारोह को हमने राज्यस्तरीय स्वरूप दिया हुआ है। इस बार हम प्रदेश की सीमाओं को लांघकर देश-दुनिया की महिला विभूतियों का सम्मान कर रहे हैं।

ये भी हुए शामिल: 

इस अवसर पर अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। संस्था के सचिव रिटायर आईएफएस अधिकारी एके भट्टाचार्य ने अवॉर्ड्स की जानकारी दी। इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के प्राचार्य डॉ. रोहित सरीन, मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण समिति के पूर्व सदस्य विभांशु जोशी और अपना घर की संचालक माधुरी मिश्रा ने भी संबोधित किया।  इस आयोजन में आईएचएम के साथ-साथ आकृति इको सिटी स्थित श्री एथनिक, अभिषेक खरे कोचिंग क्लासेस, फ्यूल का सहयोग प्राप्त हुआ है।

अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी Minister of State Narendra Shivaji Patel सम्मान Minister Nirmala Bhuria Anunay Education and Welfare Society माही भजनी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया