UTS Mobile App : टिकट के कारण नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, ऐसे करें इस ऐप का उपयोग

मध्यप्रदेश के भोपाल मण्डल में यात्रियों के बीच यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप खूब चल रहा है। भोपाल रेल मंडल में जुलाई में 1 लाख 67 हजार 261 यात्रियों ने इस ऐप के जरिए अपने टिकट बुक किए। इससे रेलवे को 30 लाख 63 हजार 490 रुपए का राजस्व मिला...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UTS Mobile App : यूटीएस मोबाइल ऐप का उपयोग कर बिना लाइन में खड़े थोड़ी से देर में यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक/नवीनीकरण कर सकते हैं। भोपाल मण्डल में यात्रियों के बीच यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप खूब प्रचलित हो रहा है। भोपाल रेल मंडल में जुलाई (01 जुलाई  से 31 जुलाई 2024 तक) में 1 लाख 67 हजार 261 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए इससे रेलवे को 30 लाख 63 हजार 490 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना उद्देश्य

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बिना रिजर्वेशन टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से होने वाले लाभ का फायदा उठाएं। कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री लाइन की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इससे यूटीएस पर लॉगइन करके टिकट बुक कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप ऐसे करें डाउनलोड...

  • गूगल प्ले, विन्डो स्टोर और एप्पल स्टोर पर 'यूटीएस' नाम से उपलब्ध है।
  • उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
  • मोबाइल ऐप का ऐसे करें उपयोग...
  • टिकट बुक करने हेतु लॉगिन करें ।
  • लॉगिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
  • मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
  • टिकट बुक करने हेतु आर-वॉलेट का उपयोग करें।
  • वर्तमान में आर-वॉलेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है।
  • आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा न्यूनतम रुपए 100/- और अधिकतम रुपए 9500/- तक रुपए 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।

मोबाइल ऐप के लाभ...

  • आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।
  • मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
  • त्वरित टिकट बुक करें।
  • लंबी लाइन से बचें और समय की बचत करें।
  • पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकट बुक करें।

मोबाइल ऐप पर ये भी सुविधाएं...

  • अनारक्षित टिकटों की बुकिंग।
  • सीजन टिकट जारी और नवीनीकरण करें।
  • पेपर टिकट और पेपरलेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • आर-वॉलेट की शेष रकम चेक करें।
  • आर-वॉलेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।
  • आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
  • बुक किए टिकटों का विवरण चेक करें।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

प्रबन्धक सौरभ कटारिया UTS Mobile App भोपाल रेल मण्डल