वेलेंटाइन डे पर लड़की को साथी ने ही की बैड टच की कोशिश, बोला मेरे पास हैं तेरे गंदे फोटो

वेलेंटाइन डे के मौके पर एक लड़की के साथ उसके ही साथी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए उसके गंदे फोटो वायरल करने की धमकी दी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
blackmail-case-indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. अपने कॉलेज के मित्रों के साथ युवती को होटल में जाकर वेलेंटाइन मनाना महंगा पड़ गया। दोनों साथी ने उसे बहला फुसला कर बातों में लगाया और बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी कर डाली। जब युवती ने दोस्त की इस बुरी हरकत का विरोध किया तो उसने युवती पर दबाव बनाया और उसके कुछ फोटो भी ले लिए।

बताया गया कि दोनों एक साथ ही कॉलेज में पढ़ते हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक उसको घूमने के बहाने से होटल में लेकर आया था। भंवरकुआं पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके दोस्तों पर ही केस दर्ज किया है।

दोनों दोस्तों ने खींचे गंदे फोटो

युवती ने पुलिस काे बताया कि दोनों दोस्तों ने उसके निजी फोटो खींच लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, युवती अरमान रघुवंशी, उसके दोस्त और एक अन्य युवती के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए प्रतीक्षा ढाबे के पीछे नानक नगर स्थित एक होटल में गए थे।

होटल में की थी जमकर पार्टी 

सभी ने होटल डिलाइट स्टे में जमकर पार्टी की थी। इस दौरान साथ आए अरमान और उसकी दोस्त जब घूमने गई थी, तब साथ आए युवक ने मौका पाकर अश्लील हरकतें की और कहा कि उसके पास उसकी निजी फोटो हैं।

यह खबर भी पढ़ें... नामी स्कूल में कश्मीरी टीचर खालिद 7वीं की बच्चियों से कर रहा था बैड टच

दोस्त ने ही दे दिए अंतरंग पलों के फोटो 

उसने ये भी बताया कि उसको ये फोटो अरमान ने ही मुहैया करवाए हैं। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और विवाद काफी बढ़ गया।

युवती ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत 

इसके बाद युवती गुस्से में थाने पहुंची और उसने पुलिस को सारी कहानी बता दी। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News फोटो वेलेंटाइन डे Valentine day obscene photo-video of girl गुड टच और बैड टच एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी mp news hindi