/sootr/media/media_files/2024/10/26/LDtJLqPG7a3ahuvo3lzi.jpg)
फ्लाइट का विंटर शेड्यूल सामने आ गया है और इंदौर एयरपोर्ट पर यह 29 अक्टूबर से लागू हो रहा है। इसमें कई फ्लाइट के समय में मामूली बदलाव है तो वहीं कुछ शहर की सीधी फ्लाइट बंद हो रही है और कुछ नई फ्लाइट जुड़ रही है। इंटरनेशनल फ्लाइट शारजाह के समय में भी बदलाव हो रहा है।
इंडिगो की 25-26 को फ्लाइट पकड़नी है तो 2 घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट
यह फ्लाइट हो रही है बंद
विंटर शेड्यूल में इंदौर से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीधी फ्लाइट बंद हो रही है। यह मार्च माह से शुरू हुई थी, 28 अक्टूबर को अंतिम उड़ान होगी। इसी तरह सूरत की उड़ान भी बंद होगी। यह उड़ान 27 अक्टूबर से बंद होगी। यह दोनों इंडिगो एयरलाइंस की है। इसके पहले इंदौर से राजकोट, बेलगावी, किशनगढ़, प्रयागराज, गोंदिया की सीधी उड़ाने भी बंद हो चुकी है।
इन शहरों को दिवाली से पहले और फ्लाइट
उधर विंटर शेड्यूल में इंदौर से चेन्नई, जयपुर, पुणे की नई फ्लाइट मिल रही है। इन फ्लाइट के जुड़ने से इंदौर से हर दिन चलने वाली फ्लाइट की संख्या 90 हो जाएगी। इंदौर से जयपुर के लिए यह तीसरी, पुणे और चेन्नई के लिए दूसरी फ्लाइट होगी। इंदौर से दिल्ली के लिए भी नई फ्लाइट जुड़ेगी। यह सभी दिवाली के पहले शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
इंदौर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप
शारजाह फ्लाइट का समय-दिन बदलेगा
इंदौर से शारजाह की फ्लाइट के समय में मामूली बदलाव हुआ है। अब यह 5 मिनट पहले रवाना होगी। वहीं इसके दिन भी बदल गए हैं। अब यह रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार की जगह अब शनिवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार को रवाना होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक