Breaking News : IAS वीरा राणा की राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति अटकी, जानें कहां फंस गया पेच

मध्य प्रदेश की निवर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा की राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति अटक गई है। उनकी फाइल राजभवन तक नहीं पहुंची, जिससे सीएमओ की रुचि पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
वीरा राणा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की निवर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा की राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति का मामला अटक गया है। अपने कार्यकाल के दौरान ही वीरा राणा का नाम रिटायरमेंट के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में चलने लगा था, लेकिन अब बड़ा पेच फंस गया है। दिलचस्प है कि जिस दिन वीरा राणा की विदाई हुई थी, उसी दिन राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने अचानक ही अपने पद से भी विदाई ले ली थी, लेकिन अब वे नियमित तौर पर कार्यालय आ रहे हैं। 

मुख्य सचिव रहते चलवा दी थी फाइल

वीरा राणा ने मुख्य सचिव रहते हुए सामान्य प्रशासन विभाग यानी GAD से अपने नाम की फाइल राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद के लिए चलवा दी थी। यह फाइल जीएडी से CMO यानी चीफ मिनिस्टर ऑफिस तक भी पहुंच गई थी। 30 अक्टूबर को जब नए मुख्य सचिव के रूप में आईएएस अनुराग जैन का नाम सामने आया, तब यह तय हो गया था कि अगले दिन यानी 1 अक्टूबर को वीरा राणा अपने पति के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करेंगी।

इसी के आगे या पीछे उनकी फाइल भी राज्यपाल के दस्तखत के लिए राजभवन पहुंच जाएगी। बता दें कि वीरा राणा और उनके पति ने तो राज्यपाल से भेंट की, मगर उनके नाम की फाइल CMO से राजभवन तक पहुंची ही नहीं। तब से लेकर आज तक पूरा एक सप्ताह गुजर गया है, मगर वीरा राणा के नाम की फाइल आगे ही नहीं बढ़ी है। ऐसे में प्रशासनिक हल्कों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। यह चर्चा भी है कि सीएमओ वीरा राणा को State Election Commissioner की जिम्मेदारी देने में रुचि नहीं दिखा रहा है। वीरा राणा की जगह संभवत किसी और नाम पर विचार किया जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए....वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव, बीपी सिंह ने ली विदाई

विदाई पार्टी लेने से किया था इनकार

वीरा राणा को मुख्य सचिव तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के कार्यकाल में बनाया गया था। संभवत: वीरा राणा ऐसी पहली मुख्य सचिव हैं, जिन्होंने विदाई पार्टी लेने से इनकार किया था। संभवत: वीरा राणा मुतमईन थीं कि एक- दो दिन में वे नई कुर्सी संभाल ही लेंगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं राणा

मध्यप्रदेश की निवर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं। मतलब, साफ है कि वे सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, थ्रेड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से आईडी अथवा कोई ऑफिशियल पेज नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश न्यूज वीरा राणा वीरा राणा एमपी Veera Rana Senior IAS Veera Rana मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट आईएएस वीरा राणा