/sootr/media/media_files/2025/09/13/vhp-legal-cell-conference-indore-jitendranand-maharaj-mohan-yadav-2025-09-13-12-55-51.jpg)
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की अखिल भारतीय लीगल सेल का दो दिवसीय चौथा अधिवेशन शनिवार 13 सितंबर को इंदौर में शुरू हुआ। यह 14 सितंबर को खत्म होगा। इस आयोजन के शुभारंभ पर स्वामी जितेंद्रानंद महाराज के साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व जस्टिस वीएस कोकजे, आलोक कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
महाराज ने कहा एसटी-एससी हिंदू समाज का अंग
इस दौरान स्वामी जितेंद्रानंद महाराज ने कहा कि डेमोग्राफी के चलते संसद की सीट बढ़ेगी लेकिन इसमें जो 132 सांसद होंगे एसटी, एससी के वह हिंदू ही होंगे। एसटी-एससी हिंदू समाज के अभिन्न अंग हैं। भारत प्राकृतिक रूप से ही हिंदू समाज है, इसे बनाने की जरूरत ही नहीं है।
उमंग सिंघार ने कहा था आदिवासी हिंदू नहीं
हाल ही में यह विवाद तब उठा था जब विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था कि आदिवासी, हिंदू नहीं हैं। उनकी अलग संस्कृति है, वह प्रकृति पूजक हैं। अब स्वामीजी के बयान से यह मामला और तूल पकड़ेगा।
खबर यह भी...उमंग सिंघार के आदिवासी हूं हिंदू नहीं वाले बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, बोले- मुझे शर्म आती है कि...
हिंदुस्तान हिंदूओं का मुस्लिम के लिए है पाकिस्तान
स्वामी जितेंद्रानंद महाराज ने कहा कि विभाजन का आधार ही भारत में धर्म था। मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान बना था और हिंदूओं के लिए हिंदुस्तान। हमारा संविधान भी हिंदू राष्ट्र का संविधान है। आज न्यायिक सक्रियता के कारण समस्या है। वरिष्ठ अधिवक्ता और जज षड़यंत्र का हिस्सा बनाकर हिंदुओं के विरुद्ध खड़े हो जाएं तो बड़ी समस्या हो जाती है। सनातन धर्म में अश्पृश्यता, जातिगत छुआछूत यह सब है ही नहीं।
खबर यह भी...देश के हित में 'द सूत्र' का महाअभियान: Be इंडियन-Buy इंडियन, सीएम डॉ.मोहन यादव करेंगे आगाज
सीएम डॉ, यादव बोले आंख से पट्टी हटा दी, यही बड़ा बदलाव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कानून में बड़ा बदलाव पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया है। कानून के आंख से ही पट्टी हटा दी, इससे बड़ा बदलाव और क्या हो सकता है। मप्र सरकार ने पहला ही आदेश लाउडस्पीकर के लिए किया था और 60 हजार उतारे गए। मांस-मटन विक्रय में फूड सेफ्टी नियम लागू कराया। सभी के लिए कानून बराबर है, मछली जैसे को ठिकाने लगा, बड़े-बड़े रसूखदारों को भी कानून का पाठ सिखाया, हर किसी को कानून के मुताबिक चलना होगा। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस वीएस कोकजे व देश के अलग-अलग राज्यों से 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ एवं विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी सहभागी हुए।
खबर यह भी...सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से बचा बड़ा हादसा
बैठक के बाहर लगे बीजेपी नेता के ड्रग कारोबारी बेटे के फोटो
उधर बैठक के बाहर ही कुछ फोटो, पोस्टर लगाए गए हैं। ये लव जिहाद और ड्रग जैसे धंधे के खिलाफ जागरूकता के लिए हैं। इसमें बीजेपी नेता कमाल खान और उनके बेटे माज खान के भी फोटो लगे हैं, जो कई मामलों में खासकर ड्रग्स केस में आरोपी हैं।
खबर यह भी...Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को 3 हजार महीना देंगे सीएम मोहन यादव
जैन समाज के कार्यक्रम में भी गए सीएम
सीएम वीएचपी के कार्यक्रम के बाद दलालबाग में हो रहे जैन श्वेतांबर महासंघ के 14वें अधिवेशन और श्रीसंघ मिलन समारोह में भी गए। यहां उन्होंने आचार्य विश्वरत्न सागर जी का आशीर्वाद लिया, साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के आने वाले जन्मदिन 17 सितंबर के लिए भी आशीर्वाद मांगा कि वह दीर्घायु हों। सीएम ने कहा कि जन्मदिन का सवाल नहीं यह संस्कार का दिन है। पीएम यहां आ रहे हैं, कई सौगात मिलेंगी। आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है और लोकतंत्र के सबसे बड़े नायक पीएम नरेंद्र मोदी जी हैं। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष संघवी संतोष मेहता, चातुर्मास आयोजन समिति के पुण्यपालन सुराना, कैलाश नाहर, मनीष सुराना, ललिज जैन, प्रीतेश ओस्तवाल, दिलसुखराज कटारिया आदि भी उपस्थित रहे। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज | इंदौर में विश्व हिंदू परिषद की मांग