/sootr/media/media_files/6cX3PBvQWg22JrjbKnST.jpg)
INDORE. इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है। एक बुर्का पहनकर आई महिला ने बिल्डिंग के गार्ड के पास यह धमकी भरा पत्र छोड़ा है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस धमकी भरे लेटर में हिंदी और उर्दू भाषा में लिखा हुआ है कि “तू बच नहीं पाएगा।” VHP के संतोष शर्मा ने इस मामले में तुकोगंज थाना में शिकायत की है।
हिंदुत्व का काम करना नहीं छोड़ेंगे
दरअसल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संतोष शर्मा को आए दिन कई तरह से धमकियां मिलती है। एक बार फिर से उन्हें एक धमकी भरा पत्र बुर्का पहनी हुई एक महिला ने उनकी बिल्डिंग के गार्ड को सौंपा है। पूरे मामले में संतोष शर्मा का कहना है कि भले ही उन्हें कितनी धमकी मिलती रहे, वह हिंदुत्व का काम करना नहीं त्यागेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार और संगठन के लोगों को चिंता होती है जब ऐसी धमकियां मिलती हैं।
देर रात 1 बजे गार्ड के पास छोड़ा लेटर
संतोष शर्मा के लिखे गए पत्र में घर वापसी का विषय भी लिखा है, जबकि घर वापसी मैंने नहीं करवाई थी उन्होंने खुद की थी। सनातन से प्रेरित होकर अगर कोई अपने घर आ रहा है तो हम उनकी पवित्रीकरण की व्यवस्थाएं कर रहे हैं। इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने इस पूरे मामले में कहा कि एक बुर्का पहनी महिला ने संतोष शर्मा को धमकी भरा पत्र लिखा है। देर रात 1 बजे गार्ड के पास यह लेटर छोड़ा गया है। इस मामले में गार्ड से अब तक पूछताछ नहीं हुई है। जांच जारी है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें