32 निजी विश्वविद्यालयों में कुलगुरु की नियुक्ति अमान्य, हटाए जाएंगे

मध्‍य प्रदेश की 32 निजी यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति UGC मापदंडों के अनुसार अमान्य पाई गई है। इनमें भोपाल और इंदौर की 8-8 यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
कुलगुरु की नियुक्ति अमान्य
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश की 53 निजी यूनिवर्सिटी में से 32 विश्वविद्यालयों में कुलगुरु (वाइस चांसलर) की नियुक्ति मानकों के अनुसार नहीं की गई है। मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने इस नियुक्ति को अनुचित ठहराया है।

आयोग ने कहा कि इन कुलगुरुओं के पास बतौर प्रोफेसर 10 साल का अनुभव नहीं है, जो कि यूजीसी (UGC) के मापदंडों के अनुसार अनिवार्य है। इसके अलावा, कुछ मामलों में स्पष्ट प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे इनका अनुभव सिद्ध हो सके। कुछ कुलगुरु तो प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ही नहीं रहे हैं, जो नियमानुसार नियुक्ति के लिए आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़िए...माखनलाल पत्रकारिता संचार विवि के कुलगुरु का सुदाम खाड़े को मिला प्रभार, केजी सुरेश का स्थान लेंगे

भोपाल और इंदौर की यूनिवर्सिटीज शामिल

आयोग की जांच में यह पाया गया है कि भोपाल और इंदौर की 8-8 यूनिवर्सिटी शामिल है। इसके साथ ही सीहोर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, सतना, खंडवा, शिवपुरी, दमोह, छिंदवाड़ा, मंदसौर, बालाघाट और सागर की कुछ निजी यूनिवर्सिटीज के कुलगुरु भी निर्धारित योग्यता को पूरा नहीं करते।

ये खबर भी पढ़िए...Ujjain University Porn Video : यूनिवर्सिटी के कुलगुरु ले रहे थे मीटिंग और Zoom पर चलने लगी पॉर्न

15 दिन में होगी कार्रवाई

आयोग ने इन विश्वविद्यालयों को 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यदि कुलगुरु की नियुक्ति मापदंडों के अनुसार नहीं होती है, तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा। मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन, प्रो. भरत शरण सिंह ( Pro. Bharat Sharan Singh ) ने कहा कि यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में कुलगुरुओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( Minister Inder Singh Parmar ) ने भी इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी प्रशासनिक और अकादमिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की ही नियुक्ति हो।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

यूजीसी मापदंड MP Private University Regulatory Commission मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग निजी विश्वविद्यालय Vice Chancellor Appointment कुलगुरु की नियुक्ति Vice Chancellor appointment invalid कुलगुरु की नियुक्ति अमान्य MP News मध्य प्रदेश Mp news in hindi Indore University Bhopal University इंदौर यूनिवर्सिटी भोपाल यूनिवर्सिटी Private University UGC Guidelines