BHOPAL. उज्जैन के संस्कृत विश्वविद्यालय ( Ujjain Sanskrit University ) की ऑनलाइन मीटिंग में पॉर्न फिल्म चलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विदेशी हैकर ने इस ऑनलाइन मीटिंग को हैक कर आपत्तिजनक विदेशी फिल्म अपलोड कर दी। इस मीटिंग में महिलाएं भी शामिल थीं।
ये खबर भी पढ़िए...टीकमगढ़ में टीवी डिबेट शो में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चली कुर्सियां
ये खबर भी पढ़िए...Mahavir Jayanti 2024 : भगवान महावीर जयंती आज, जानें कौन थे महावीर
ऑनलाइन मीटिंग में चली अश्लील फिल्म
दरअसल उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय ( ujjain university porn film ) में जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई थी। अचानक मीटिंग में पार्न वीडियो चल गई। दावा किया जा रहा है कि एक विदेशी नागरिक ने हैक कर इसमें अश्लील फिल्म दिखा दी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित ऐप से इसकी शिकायत की है।
ये खबर भी पढ़िए...Congress candidate के भाई को मारी गोली, चुनाव प्रचार के दौरान फायरिंग
विदेशी ने हैक की विश्वविद्यालय की मीटिंग
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस मीटिंग में वाराणसी, दिल्ली, इलाहाबाद से विषय विशेषज्ञ, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, महिला प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर समेत करीब 75 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इसमें कई महिलाएं भी शामिल थी। इस बीच अचानक विदेशी हैकर ने इस ऑनलाइन मीटिंग को हैक कर आपत्तिजनक विदेशी फिल्म अपलोड कर दी। हालांकि ऐसे ही ये वीडियो प्ले हुआ, तो मीट से जुड़े कई लोग रिमूव हो गए थे।