तीखे सवाल के बाद शिवराज सिंह चौहान को उपराष्ट्रपति ने दिया नया नाम

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'किसान के लाड़ले' का नाम दिया। इससे पहले उपराष्ट्रपति ने किसानों से संवाद न होने पर शिवराज सिंह चौहान से तीखे सवाव भी पूछे थे।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Union Agriculture Minister Shivraj Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘किसान के लाड़ले’ के रूप में नया नाम दिया। यह तारीफ उस समय हुई है जब दो दिन पहले ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चौहान से तीखे सवाल किए थे। उपराष्ट्रपति ने शिवराज सिंह चौहान की ऊर्जा और किसानों के प्रति उनके काम की सराहना की और विश्वास जताया कि वे किसानों के लिए और बेहतर काम करेंगे। 

किसानों के मुद्दे पर घिरे शिवराज, जीतू बोले- अब इस्तीफा दे देना चाहिए

उपराष्ट्रपति ने की तारीफ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने चौहान को "किसान के लाड़ले" के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि "जिसे पहले 'लाड़ली बहनों के भैया' के रूप में पहचाना जाता था, अब वह 'किसान का लाड़ला भाई' बन गया है।" धनखड़ ने चौहान की ऊर्जा और किसानों के लिए किए गए कामों को सराहा और विश्वास व्यक्त किया कि वे भविष्य में किसानों के लिए और भी बेहतर कार्य करेंगे।

किसानों के मुद्दे पर उपराष्ट्रपति के सवाल

यह तारीफ उस समय की है जब दो दिन पहले उपराष्ट्रपति ने कृषि मंत्री से किसानों के मुद्दे पर सवाल किए थे। धनखड़ ने पूछा था कि अब तक किसानों से संवाद क्यों नहीं हो पाया और उनकी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हुआ। इस सवाल के बाद अब राज्यसभा में धनखड़ ने चौहान की तारीफ कर उनका समर्थन किया।

एमएसपी पर शिवराज का बयान

राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर सवाल किया। इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि अब एमएसपी पर किसानों की उपज खरीदने की पूरी गारंटी दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकारों में एमएसपी पर कृषि उपज की खरीद के लिए कोई गारंटी नहीं थी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी ठुकरा दिया गया था।

उपराष्ट्रपति धनखड़ की चिंताएं

हालांकि, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कुछ समय पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान से किसानों के आंदोलन और उनके साथ संवाद नहीं होने पर सवाल किए थे। उन्होंने यह भी व्यक्त किया था कि उनका दिल इस बात पर दुखी है कि किसानों के आंदोलन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और वे इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Shivraj Singh Chauhan 'किसान के लाड़ले' शिवराज सिंह चौहान एमपी हिंदी न्यूज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़