कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ दो युवकों के बयान का वीडियो, कादरी बोले मैं पुलिस में शिकायत कर रहा

हिंदू संगठनों द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें दो युवक बोल रहे हैं कि उन्हें पार्षद अनवर कादरी द्वारा एक लाख, दो लाख रुपए दिए जाते हैं कि वह हिंदू युवतियों से शादी करें। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इस वीडियो को अपने सोशल एकाउंट पर डाला है। 

author-image
Sanjay Gupta
New Update
वह दोनों युवक जिनका वीडियो है, और पार्षद अनवर कादरी 01

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. हिंदू संगठनों द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें दो युवक बोल रहे हैं कि उन्हें पार्षद अनवर कादरी द्वारा एक लाख, दो लाख रुपए दिए जाते हैं कि वह हिंदू युवतियों से शादी करें। इनके मोबाइल के चैट और फोटो भी इस वीडियो में दिखाए गए हैं। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भी इस वीडियो को अपने सोशल एकाउंट पर डाला है। 

यह है वीडियो में 

वीडियो में दो युवक शाहिल शेख और अलताफ है। यह दोनों बयान दे रहे हैं। इसमें शाहिल शेख कह रहा है कि उसे दो लाख रुपए दिए गए थे हिंदू युवती से शादी करने के लिए। वहीं अलताफ कह रहा है कि एक लाख रुपए पार्षद अनवर कादरी ने दिए थे हिंदू युवती से शादी के लिए बाकी बाद में देने का बोला है। फिर शाहिल इसमें अपने मोबाइल पर युवतियों की फोटो दिखाता है। 

यह खबरें भी पढेें...

Assistant Teacher Vacancy : सरकारी असिस्टेंट टीचर बनने का मौका, सैलरी 50 हजार से ज्यादा

Ordnance Factory Recruitment : ऑर्डनेंस फैक्ट्री में अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी, जानें सैलरी

नगराधय्क्ष मिश्रा ने X पर यह लिखा

कोविड पॉजीटिव आए बीजेपी नगरध्यक्ष सुमित मिश्रा ने यह वीडियो टिव्ट करते हुए कहा कि- कांग्रेस का हाथ लवजिहाद वालों के साथ हो गया है। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने उन्हें लव जिहाद के लिए लाखों रुपए दिए। जीतू पटवारी जी शर्म है या सब तेल लेने चली गई। सीपी इंदौर जी माननीय सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार इसमें सख्त कार्रवाई होना चाहिए। 

यह खबरें भी पढेें...

फ्लाईओवर का लोकार्पण करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने बनाई महिला कर्मियों की दीवार

छत्तीसगढ़ पुलिस की भाषा में होगा बदलाव: उर्दू-फारसी की जगह अब आसान हिंदी शब्द

अनवर कादरी क्या बोल रहे हैं

वहीं, इस मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का कहना है कि मैं वार्ड 58 से तीन बार का लगातार पार्षद हूं। यह मुझे गलत फंसाने, बदनाम करने की साजिश है। मैं पुलिस कमिशनर के पास अभी शिकायत करने जा रहा हूं, वह चाहे तो मेरी काल डिटेल निकलवा लें, पूरी जांच करा लें। मैं इन दोनों युवकों को जानता तक नहीं। मेरी आर्थिक स्थिति पहले ही ठीक नहीं है और बच्चों की फीस भरने का भी संकट है तो मैं इन्हें कहां से राशि दे दूंगा। मैं कट्टर सोच का नहीं हूं, तभी लगातार जीत रहा हूं। पहले भी आतंकवाद का पुतला जलाने और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी में मुझे बेवजह उलझाया गया जिसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं था।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्य प्रदेश | कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी

कांग्रेस इंदौर मध्य प्रदेश पार्षद वीडियो हिंदू मोबाइल कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी