क्या मंत्री पद से हटाए जा रहे विजय शाह, उनके विभाग के PS और अधिकारियों ने हटवाए पोस्टर

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के पद से हटाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इंदौर में एक कार्यक्रम में उनके पोस्टर को अधिकारियों ने हटवाया। बैकड्राप पर पोस्टर हटाकर पीएम मोदी का फोटो लगाया गया।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
vijay-shah-possible-removal-minister

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री विजय शाह क्या अपने पद से हटाए जा रहे हैं। 2 दिन से उनकी स्थिति को लेकर चल रही हलचल में यह बात इंदौर में हुई एक घटना से और तेज हो गई है। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी उनके गले की हड्डी बन गई है।

खुद अधिकारी ने हटावाए उनके पोस्टर 

इंदौर में गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में वन विभाग और जनजातीय विभाग का एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इंदौर उज्जैन संभाग के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ ही जनजाति विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा भी मौजूद थे।

विजय शाह जनजाति विभाग में ही कैबिनेट मंत्री हैं। कार्यक्रम जब शुरू होने लगा तो वहां एक बड़े बैकड्रॉप में CM मोहन यादव और विभाग के मंत्री विजय शाह का पोस्टर लगा हुआ था। लेकिन, कार्यक्रम शुरू होने से पहले पहुंच अधिकारियों ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और मंत्री का पोस्टर हटाने के लिए कहा।

बैकड्रॉप बन गया था और पोस्टर हट नहीं सकता था इसलिए उस पर सफेद पेज चिपकाया गया और ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया गया। वहीं, इस मामले में अधिकारियों को कहना है कि प्रोटोकॉल और सरकारी नियम के अनुसार अब केवल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम और सीएम की फोटो लगाते हैं इसलिए हटाया गया।

बुरे फंसे मंत्री जी

प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इस बार बड़े बुरे फंसे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद हो रहे चौतरफा हमलों के बीच इंदौर में आयोजित एक कार्यशाला में लगाए गए होर्डिंग्स पर लगे मंत्री शाह के मुस्कुराते फोटो आनन-फानन में छुपा दिए गए। उनके फोटो के स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो लगाए गए। इस दौरान फोटो लगाने वाले जिम्मेदारों को जमकर फटकार भी पड़ी, जिससे यहां मौजूद अधिकारी बगले झांकने लगे।

आनन-फानन में लगाई पीएम मोदी की फोटो

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के फीनिक्स हॉल में आयोजित उन्हीं के विभाग की कार्यशाला में लगे मंत्री विजय शाह के फोटो होर्डिंग्स पर देख बड़े अफसरों ने वहां मौजूद मातहत अफसरों पर नाराजगी जताई। इसके बाद आनन-फानन में मंत्री विजय शाह के फोटो होर्डिंग्स से छुपाने की कवायद की गई। मंत्री शाह के मुस्कुराते चेहरे को पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर छुपाया गया। 

प्रोटोकॉल तोड़ दिया

खास बात तो ये कि मंत्री शाह के फोटो को छुपाने के चक्कर में अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो का सहारा तो ले लिया, लेकिन अधिकारी ये भूल गए कि वो ऐसा कर प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं। मंत्री शाह के फोटो पर पीएम नरेंद्र मोदी का चस्पा करने से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जस की तस पहले क्रम पर बने रहे और प्रधानमंत्री दूसरे क्रम पर पहुंच गए। मतलब एक गलती को छुपाने के लिए अफसर दूसरी गलती कर गए, जो कार्यशाला का हिस्सा बन गई।

पीएम नरेंद्र मोदी Indore डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश विजय शाह गुलशन बामरा कर्नल सोफिया सोफिया कुरैशी