अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश के विजयपुर में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में जहां कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं राज्य सरकार ( बीजेपी ) ने तो यहां के लिए सौगातों का पिटारा ही खोल दिया है। इसके लिए लगभग 400 करोड़ से अधिक के काम शुरू कर दिए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में वन मंत्री बने रामनिवास रावत ( Ramniwas Rawat ) की विधानसभा सीट विजयपुर ही है। ऐसे में विजयपुर सीट के उपचुनाव को लेकर इस बार भाजपा सरकार गंभीर है। यह सीट BJP के लिए नाक का सवाल भी बन गई है।
अमरवाड़ा उपचुनाव में ऐसा रहा बीजेपी का हाल
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट की तरह विजयपुर से भी चुनावी फीडबैक कड़े मुकाबले के आ रहे हैं। अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव में हार-जीत ज्यादा वोटों का अंतर नहीं रहा था। यहां भाजपा से चुनाव लड़ रहे कमलेश शाह मात्र 3027 वोटों से जीत पाए थे। शाह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।
सियासी जमीन को विकास के बल पर मजबूत कर रहे रावत
अमरवाड़ा की परिस्थितियों को देखकर रावत अभी से विजयपुर के काम में जुट गए हैं। साथ ही कांग्रेस से भाजपा में आए रावत पूरी कोशिश में हैं कि उपचुनाव की घोषणा से पहले उनकी सियासी जमीन विकास के बल पर और मजबूत हो जाए।
इन विभागों में होंगे काम
- पीडब्ल्यूडी द्वारा 44 करोड़ रुपए में 15 सड़कें मंजूर की गई हैं। इसके काम शुरू होने वाले हैं।
- जल संसाधन विभाग द्वारा 170 करोड़ रुपए में डोहरका और लोड़ी दो सिंचाई परियोजनाएं दस दिन पहले ही मंजूर की गई है।
- नगरीय विकास विभाग द्वारा 15 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के काम को शहर विकास निधि से मंजूरी दे दी गई है। वहीं डिमांड के आधार पर सीएमओ को हटा दिया गया है और उपयंत्री को भी जल्द बदला जाएगा।
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 153.90 करोड़ रुपए में विजयपुर विधानसभा के सभी 260 गांवों में समूह पेयजल योजना को मंजूरी मिली है। इसमें से 169 गांवों को समूह पेयजल योजना में शामिल किया गया है।
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 15 करोड़ रुपए में ग्रामीण सड़कों के साथ पुल, पुलिया, रपटा और चैकडेम बनाने के लिए 15-20 करोड़ के प्रस्ताव इसी सप्ताह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के पास कामों की लिस्ट भेजी गई है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें