उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा!

विजयपुर उपचुनाव हारने के बाद मंत्री रामनिवास रावत ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेज दिया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
ramniwas
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बुदनी और विजयपुर पर उपचुनाव हुए, जिसके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। इन दोनों सीटों में से एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस के खाते में गई है लेकिन विजयपुर उपचुनाव के नतीजे काफी चर्चा में रहे। क्योंकि यहां बीजेपी ने कांग्रेस से आए और मोहन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा था।

खबरों के मुताबिक, विजयपुर से हार के बाद बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि रावत ने नैतिक आधार पर यह त्यागपत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजा है। बता दें कि रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ​​ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

कहां पिछड़े रामनिवास रावत?

दरअसल, जब चुनाव परिणाम आने शुरू हुए तो भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। हर राउंड के बाद रावत वोटों का अंतर बढ़ाते जा रहे थे लेकिन 14वें-15वें-16वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​ने वापसी की और उनकी बढ़त बढ़ती चली गई, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब खबरें हैं कि उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, कौन हैं विधायक मुकेश मल्होत्रा

किस राउंड में किसे कितना मिला वोट?

  • पहला राउंड- रामनिवास रावत (भाजपा) को 3 हजार 871 वोट मिले, जबकि मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) को 4 हजार 49 वोट मिले।
  • दूसरा राउंड- रामनिवास रावत को 6 हजार 630 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 3 हजार 977 वोट मिले।
  • तीसरा राउंड- रामनिवास रावत को 4 हजार 133 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 831 वोट मिले।
  • चौथा राउंड- रामनिवास रावत को 5 हजार 260 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 202 वोट मिले।
  • पांचवा राउंड- रामनिवास रावत को 6 हजार 796 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 3 हजार 883 वोट मिले।
  • छठवां राउंड- रामनिवास रावत को 4 हजार 180 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 686 वोट मिले।
  • सातवां राउंड- रामनिवास रावत को 6 हजार 942 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 3 हजार 997 वोट मिले।
  • आठवां राउंड- रामनिवास रावत को 5 हजार 610 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 5 हजार 136 वोट मिले।
  • नौवां राउंड- रामनिवास रावत को 3 हजार 597 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 5 हजार 382 वोट मिले।
  • दसवां राउंड- रामनिवास रावत को 3 हजार 893 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 5 हजार 768 वोट मिले।
  • ग्यारहवां राउंड- रामनिवास रावत को 5 हजार  455 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 358 वोट मिले।
  • बारहवां राउंड- रामनिवास रावत को 4 हजार 36 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 699 वोट मिले।
  • तेरहवां राउंड- रामनिवास रावत को 5 हजार 282 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 230 वोट मिले।
  • चौदहवां राउंड- रामनिवास रावत को 2 हजार 889 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 333 वोट मिले।
  • पंद्रहवां राउंड- रामनिवास रावत को 2 हजार 630 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 6 हजार 179 वोट मिले।
  • सोलहवां राउंड- रामनिवास रावत को 3 हजार 143 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 6 हजार 481 वोट मिले।
  • सत्रहवां राउंड- रामनिवास रावत को 2 हजार 582 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 5 हजार 665 वोट मिले।
  • अठारहवां राउंड- रामनिवास रावत को 5  हजार186 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा 5 हजार 8 वोट मिले।
  • उन्नीसवां राउंड- रामनिवास रावत को 4 हजार 742 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 4 हजार 540 वोट मिले।
  • बीसवां राउंड- रामनिवास रावत को 3 हजार 936 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा को 5914 वोट मिले।
  • इक्कीसवां राउंड- रामनिवास रावत (भाजपा) 2 हजार 159 वोट मिले जबकि मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) को 3 हजार 64 वोट मिले।

FAQ

विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत को क्यों हार का सामना करना पड़ा?
विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के रामनिवास रावत पहले कुछ राउंड तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बाद के राउंड में जबरदस्त वापसी की और उनकी बढ़त बढ़ती चली गई। इस कारण रावत को हार का सामना करना पड़ा।
रामनिवास रावत ने क्यों इस्तीफा दिया?
रामनिवास रावत ने अपनी हार के बाद नैतिक आधार पर अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
चुनाव परिणाम के अलग-अलग राउंड्स में वोटों का क्या अंतर था?
चुनाव के पहले कुछ राउंड्स में रामनिवास रावत की बढ़त बनी रही, लेकिन बाद के राउंड्स में मुकेश मल्होत्रा ने बेहतर प्रदर्शन किया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव MP मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश रामनिवास रावत मप्र कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा उपचुनाव