मध्य प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। 13 नवंबर को विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होने वाली है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान के मुताबिक विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जान को खतरा है। इस संबंध में अतुल चौहान ने पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि तत्कालीन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
सुरक्षा की मांग
वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने एसपी को लिखे पत्र में कहा कि विपक्ष ने पहले ही विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भय का माहौल बना रखा है। पिछले चुनाव में डकैतों और बदमाशों का भी समर्थन किया गया है, जिससे भय का माहौल है और प्रत्याशी की जान को खतरा है। इसलिए हमारे प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
BJP और Congress दोनों ने प्रत्याशी किए घोषित | जानिए उम्मीदवारों की प्रोफाइल
23 नवंबर को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि रामनिवास रावत मोहन सरकार में वन मंत्री हैं। उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। विजयपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है। 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जबकि 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
News Strike : विजयपुर सीट पर दलबदलुओं और बुदनी में पुराने चेहरे पर ही दांव क्यों ?
चुनाव हुआ दिलचस्प
इधर, विजयपुर विधानसभा सीट पर दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की राह आसान नहीं दिख रही है। विजयपुर विधानसभा सीट पर 67 साल में 15 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस तो 6 बार भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं। विजयपुर में हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से आए रामनिवास रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक