/sootr/media/media_files/2025/03/31/D2bqxkrUjykdwhfvy9x3.jpg)
उज्जैन में हिंदू नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर विक्रमोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान एक हजार ड्रोन से आसमान में अद्भुत झांकियां बनाई गईं, जिनमें महाकाल, विक्रमादित्य, शिप्रा माता, भगवान शिव और अन्य धार्मिक प्रतीकों की झलक देखने को मिली। इस अनोखे ड्रोन शो को देखने के लिए रामघाट पर करीब 80 हजार श्रद्धालु एकत्र हुए और तालियों से इसका स्वागत किया। इसके बाद सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने गानों की प्रस्तुति दी।
1000 ड्रोन से बने अद्भुत नज़ारे
विक्रमोत्सव में 15 मिनट तक ड्रोन शो चल इस दौरान हवा में लाइट से चमकते ड्रोन से कई दृश्य उकेरे गए। जिसमें महाकाल (Mahakal), विक्रमादित्य, शिप्रा माता, ब्रह्मांड (Universe), कृष्ण-सुदामा (Krishna-Sudama), सिंहस्थ 2028 (Simhastha 2028), नववर्ष की शुभकामनाएं, वैदिक घड़ी (Vedic Clock) की आकृति बनाई गईं।
श्रेया घोषाल के गानों पर झूमे लोग
इसके बाद प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। उन्होंने रघुवर तेरी राह, ओ सजना, बहारा-बहारा, ओ पालनहारे जैसे गीतों से श्रद्धालुओं को संगीतमय अनुभव कराया। उनके गानों पर लोग काफी देर तक झूमते रहे।
रोज होगा लाइट एंड साउंड शो
महाकाल लोक में अब लाइट एंड साउंड शो रोज होगा। रविवार से इसकी शुरुआत की गई। इस शो में श्रद्धालु भगवान महाकाल की गाथा और उज्जैन के पौराणिक इतिहास को देख और समझ सकते हैं। ये लाइट एंड साउंड सो हाई क्वालिटी लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट और 4K टेक्नोलॉजी पर आधारित है। मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा इसे शुरू किया गया है, जिसकी लागत 23.5 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें: उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन, भस्मआरती से रुपए लेने के घोटाले में दो की जमानत मंजूर
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें