उज्जैन में अब रोज होगा लाइट एंड साउंड शो, विक्रमोत्सव में 1000 ड्रोन से दिखी महाकाल की झलक

उज्जैन में नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के मौके पर विक्रमोत्सव मनाया गया। जिसमें 1000 ड्रोन से महाकाल और विक्रमादित्य की आकृतियां बनाई गईं। इसके साथ ही लाइट एंड साउंड शो के जरिए श्रद्धालुओं को महाकाल की गाथा से रूबरू कराया गया।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
 mahakal mandir..
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन में हिंदू नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर विक्रमोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान एक हजार ड्रोन से आसमान में अद्भुत झांकियां बनाई गईं, जिनमें महाकाल, विक्रमादित्य, शिप्रा माता, भगवान शिव और अन्य धार्मिक प्रतीकों की झलक देखने को मिली। इस अनोखे ड्रोन शो को देखने के लिए रामघाट पर करीब 80 हजार श्रद्धालु एकत्र हुए और तालियों से इसका स्वागत किया।  इसके बाद सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने गानों की प्रस्तुति दी। 

1000 ड्रोन से बने अद्भुत नज़ारे

विक्रमोत्सव में 15 मिनट तक ड्रोन शो चल इस दौरान हवा में लाइट से चमकते ड्रोन से कई दृश्य उकेरे गए। जिसमें महाकाल (Mahakal), विक्रमादित्य, शिप्रा माता, ब्रह्मांड (Universe), कृष्ण-सुदामा (Krishna-Sudama), सिंहस्थ 2028 (Simhastha 2028), नववर्ष की शुभकामनाएं, वैदिक घड़ी (Vedic Clock) की आकृति बनाई गईं।

श्रेया घोषाल के गानों पर झूमे लोग 

इसके बाद प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। उन्होंने रघुवर तेरी राह, ओ सजना, बहारा-बहारा, ओ पालनहारे जैसे गीतों से श्रद्धालुओं को संगीतमय अनुभव कराया। उनके गानों पर लोग काफी देर तक झूमते रहे।

रोज होगा लाइट एंड साउंड शो 

महाकाल लोक में अब लाइट एंड साउंड शो रोज होगा। रविवार से इसकी शुरुआत की गई। इस शो में श्रद्धालु भगवान महाकाल की गाथा और उज्जैन के पौराणिक इतिहास को देख और समझ सकते हैं। ये लाइट एंड साउंड सो  हाई क्वालिटी लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट और 4K टेक्नोलॉजी पर आधारित है। मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा इसे शुरू किया गया है, जिसकी लागत 23.5 करोड़ रुपए है। 

यह भी पढ़ें: उज्जैन विक्रमोत्सव 2025: 10 दिन बढ़ा मेला का समय, अब तक बिकीं 24 हजार से ज्यादा गाड़ियां

यह भी पढ़ें: उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन, भस्मआरती से रुपए लेने के घोटाले में दो की जमानत मंजूर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन महाकाल मंदिर MP News shreya ghoshal Mahakaleshwar Ujjain mahakal mandir Ujjain Mahakal vikramotsav vikramotsav 2025 Ujjain Vikramotsav 2025 ujjain