विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत में बदले पदभार, यज्ञेश राठी अब इंदौर विभाग मंत्री

हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद की मालवा प्रांत की बैठक नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के स्थान पर आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय पारीक और क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र पंवार ने भाग लिया।

author-image
Sanjay gupta
New Update
vhp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद की मालवा प्रांत की बैठक मां बगलामुखी के स्थान नलखेड़ा में हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री अजय पारीक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय जितेंद्र पंवार भी शामिल हुए और मार्गदर्शन दिया। बैठक में दायित्वों में भी बदलाव हुए हैं। यश बचानी को अब मालवा प्रांत में बजरंग दल सह संयोजक का जिम्मा दिया गया है। इसके पहले वह इंदौर में विभाग मंत्री पद पर थे। अब उनकी जगह यज्ञेश राठी को इंदौर विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद बनाया गया है। 

ये भी खबर पढ़ें... VHP की प्रांतीय बैठक में बनाई बड़े आयोजनों की योजना, उज्जैन में मां दुर्गवाहिनी का होगा वृहद आयोजन

इंदौर विभाग में यह दो बदलाव

  • यज्ञेश राठी विभाग मंत्री इंदौर
  • पप्पु कोचले विभाग सह मंत्री इंदौर 
  • प्रांत बैठक में प्रांतीय स्तर यह बदलाव हुए
  • अमित जैन  प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख
  • गिरधारी कुमावत प्रांत कोषाध्यक्ष 
  • मुकेश चौधरी प्रांत सेवा प्रमुख
  • मंजू नायर प्रांत सह सेवा प्रमुख
  • यश बचानी प्रांत सह संयोजक बजरंग दल
  • मुकेश पाटीदार, प्रांत सह संयोजक बजरंग दल
  • दीपक मकवाना प्रांत समरसता प्रमुख
  • शिव शर्मा प्रांत सह समरसता प्रमुख
  • धाकड़ अब प्रांत गोरक्षा प्रमुख हुए-
  • जगदीश धाकड़ प्रांत गोरक्षा प्रमुख
  • सरिता बापना प्रांत सह संयोजिका मातृ शक्ति
  • लखन गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य
  • प्रभु लबाना प्रांत टोली विशेष संपर्क

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

VHP इंदौर में हिंदू संगठन MP News हिंदी न्यूज इंदौर MP इंदौर बजरंग दल एमपी हिंदी न्यूज इंदौर समाचार मध्य प्रदेश समाचार विश्व हिंदू परिषद