New Update
/sootr/media/media_files/cSPg4QBSfcGXMSmN672x.jpg)
घटा वोटिंग परसेंट।
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
घटा वोटिंग परसेंट।
संजय शर्मा, BHOPAL. लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे के बाद भी जारी रहा। शाम 5 बजे तक इन सीटों पर वोट परसेंट 63.25 रहा है। हालांकि, इन आंकड़ों को देखा जाए तो वोट परसेंट में कमी आई है। सभी 6 सीटों पर वोट परसेंट के आंकड़े साल 2019 के आम चुनाव में हुए मतदान से काफी कम हैं। 2014 के चुनाव में सीधी, जबलपुर, शहडोल और छिंदवाड़ा सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था। ऐसे में इन छह सीटों पर वोटिंग का अंतिम आंकड़ा आने तक राजनीतिक दल वोट परसेंट कम रहने का आकलन करने में जुट गए हैं। पिछले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और अन्य दिग्गजों की सभाओं- रैलियों के बावजूद वोट परसेंट में आई कमी किस और इशारा कर रही है फिलहाल नेता इसको समझने की कोशिश कर रहे हैं।
2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुद्दों से साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों के कारण खासा चर्चा में है। पहले चरण में देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर भी शुक्रवार को मतदान हुआ। सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधे मुकाबले के लिए मतदान में वोटर्स का रुख कैसा रहा राजनीतिक दल इसको समझ नहीं पा रहे हैं। किस सीट पर वोटर्स ने उम्मीदवारों के साथ ही पार्टियों के नेताओं को उलझन में डाला है अब इसको समझते हैं।
पहले बात करते हैं 2024 में हो रहे आम चुनाव के पहले चरण में शामिल प्रदेश की लोकसभा सीटों की। प्रदेश में शुक्रवार को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान कराया गया। शाम 5 बजे के बाद भी वोटर्स वोट डालने पहुंचे इस वजह से उन्हें टोकन देकर मतदान जारी रखना पड़ा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक सीधी सीट पर 51.24, शहडोल में 59.91, जबलपुर में 56.74, मंडला में 68.31, बालाघाट में 71.08 और छिंदवाड़ा में 73.85 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि यह वोटिंग का अंतिम डेटा नहीं है और वोटिंग पूरी होने के बाद रात तक इस आंकड़े में कुछ और इजाफा हो सकता है। मतदान कम रहने के पीछे अपने-अपने तर्क हैं। बीजेपी से जुड़े पक्ष का मानना है की तेज गर्मी के कारण दोपहर में वोटर नहीं निकला, लेकिन इससे उनके वोट पर असर नहीं है। वहीं कांग्रेस इसे अंडर करंट बताकर नतीजे चौंकाने वाले आने की उम्मीद जता रही है।
आम चुनाव में सुबह कुछ घंटे मतदान की रफ्तार अच्छी रही, लेकिन दोपहर में गति धीमी हो गई। इस वजह से शाम होते-होते वोट परसेंट भी पिछड़ता गया। सभी छह सीटों पर मतदान का औसत 63.25 फीसदी रहा। सीधी लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.24 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं। यह आंकड़ा साल 2019 के लोकसभा चुनाव की वोटिंग से 18.26 प्रतिशत कम है। जबकि 2014 में भी 56.86 मतदान के साथ आंकड़ा शुक्रवार को हुई वोटिंग से 5.62 फीसदी ज्यादा रहा था। 2019 के मुकाबले सीधी सहित जबलपुर, शहडोल, मंडला बालाघाट और छिंदवाड़ा की यही स्थिति रही है।
2019 के मुकाबले 2014 के मुकाबले
सीधी में 18.26 फीसदी कम 5.62 फीसदी कम
शहडोल में 14.82 कम 2.29 कम
जबलपुर में 12.69 कम 1.79 कम
मंडला में 9.45 कम 1.6 ज्यादा
बालाघाट में 6.53 कम 2.87 ज्यादा
छिंदवाड़ा 8.54 कम 5.2 कम
सीधी में 51.24 सीधी में 69.50 सीधी में 56.86
शहडोल में 59.91, शहडोल में 74.73 शहडोल में 62.20
जबलपुर में 56.74, जबलपुर में 69.43 जबलपुर में 58.53
मंडला में 68.31, मंडला में 77.76 मंडला में 66.71
बालाघाट में 71.08 बालाघाट में 77.61 बालाघाट में 68.21
छिंदवाड़ा 73.85 छिंदवाड़ा में 82.39 छिंदवाड़ा में 79.05