भोपाल के जय प्रकाश (जेपी) अस्पताल में पानी की सप्लाई की व्यवस्था फिर से ठप हो गई है। जिससे मरीजों को गंदगी के बीच इलाज कराने में भारी परेशानी हो रही है। 27 दिसंबर के बाद से अस्पताल के वाडों में मरीजों की चादर तक नहीं बदली जा रही हैं, और अस्पताल के बुनियादी ढांचे में भारी अव्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। यह स्थिति नए साल की शुरुआत से ही बनी हुई है, जब ओटी में पानी की कमी के कारण ऑपरेशन टाले जा रहे हैं और इमरजेंसी में इलाज भी बंद पड़ा है। पानी की समस्या स्थाई हो चुकी है, और इसकी वजह अस्पताल के पाइपलाइन में लीकेज बताया जा रहा है। इसके अलावा, अस्पताल की लॉन्ड्री भी बिजली ना होने के कारण काम नहीं कर रही, जिससे कपड़े नहीं धुल पा रहे हैं।
इन सरकारी अस्पतालों में नहीं लगानी होंगी लाइन, घर बैठे लें अपॉइंटमेंट
अस्पताल में पानी की कमी
जेपी अस्पताल में ओटी के अंदर पानी की आपूर्ति की समस्या के कारण मरीजों के ऑपरेशन तक टाले जा रहे हैं। वहीं, इमरजेंसी सेवाएं भी पूरी तरह बंद हैं, और पानी की किल्लत के कारण इलाज में भारी असुविधा हो रही है। अस्पताल की लॉन्ड्री में बिजली का बिल बकाया होने के कारण कपड़े धुलने का काम नहीं हो रहा। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्टर से 40 हजार रुपये जमा करने को कहा है, लेकिन भुगतान में देरी के कारण कपड़े धुलने की प्रक्रिया रुक गई है।
फॉर्मेसी काउंसिल बेपटरी, हजारों छात्रों की डिग्री के पंजीयन अटके
सरकारी अस्पतालों में लगेगा पिंक अलार्म, थाने से कनेक्ट होगा पैनिक बटन
मरीजों को गंदे कपड़ों और पानी की समस्या
वार्डों में भर्ती मरीजों का कहना है कि पानी की कमी के कारण उन्हें बाहर से पानी लाकर टॉयलेट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। अस्पताल के कर्मचारियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, और गंदे कपड़े भी उन्हें सुलाए जा रहे हैं। अस्पताल के प्रबंधन का कहना है कि अब पानी की समस्या हल हो चुकी है और रोजाना कपड़े भी धुलकर आ रहे हैं। हालांकि, यह दावा कुछ दिन पहले की स्थिति के मुकाबले उलट नजर आ रहा है, जब अस्पताल के भीतर पानी और सफाई की समस्या बनी रही।
NIA कोर्ट से जमानती वारंट के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अस्पताल में भर्ती