BHOPAL. मध्य प्रदेश में बदले मौसम ( MP weather) के बीच कई हिस्सों में बुधवार को आंधी के साथ बारिश दर्ज (Rain recorded with thunderstorm) की गई। दोपहर के बाद कुछ जगहों पर ओले गिरे। बुधवार को 9 शहरों में हीट वेव अलर्ट (heat wave alert) के बीच कई जगह बारिश हुई। इंदौर में दोपहर 1:30 बजे पानी गिरा। मंदसौर के खजूरी आंजना गांव में भी करीब 40 मिनट तक तेज बारिश हुई। वहीं भोपाल में दिनभर धूप निकली तो 5 बजे बारिश हुई। खरगोन, रतलाम, उज्जैन और खंडवा में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग (weather department) ने अगले पांच दिन तक पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है।
तेज गर्मी के बीच हुई बारिश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर बाद भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगीं। भोपाल, इंदौर और विदिशा समेत कई अन्य हिस्सों में बारिश देखी गई। विदिशा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। विदिशा में करीब 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। आगर मालवा जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ पहले हलकी, फिर तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटे गिरे पानी से सड़कें डूब गईं। गर्मी-उमस के बीच रतलाम और खरगोन में हवाएं चलीं। रतलाम में पानी गिरा। खरगोन में दिनभर की तेज गर्मी के बाद करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। भगवानपुरा तहसील में सरवर देवला, बनहेर क्षेत्र में पानी गिरा।
कई जिलों में आंधी-ओले का अलर्ट
मौसम विभाग ( weather department) ने ग्वालियर, छतरपुर, जबलपुर, सिवनी, सतना, सिंगरौली, कटनी, रीवा और मैहर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आकाशीय बिजली गिरने, गरज-चमक, बारिश और ओले गिरने की भी आशंका है।
उत्तर मौसमी प्रभावों की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम का अजब गजब रुख देखने को मिल रहा है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 8 और 9 मई को जबकि 8 से 12 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी की गई है।