BHOPAL. मध्य प्रदेश ( MP ) के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, रतलाम और धार सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ऐसा हुआ है। शनिवार दोपहर बाद इंदौर, जबलपुर समेत 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश में ऐसा रहा मौसम
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो प्रदेश के मुरैना, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ सहित कई जिलों में बारिश हुई, इसके अलावा कहीं- कहीं पर ओले भी गिरे। खरगोन में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। ग्वालियर, सागर, रतलाम और भोपाल में भी हल्की बूंदाबांदी, आंधी और बादल छाए रहे। कई शहरों में गर्मी का भी असर रहा। दमोह में टेम्प्रेचर 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा।
आज दोपहर बाद का मौसम
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आलीराजपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, सागर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और भोपाल संभाग के जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये रहा मौसम बदलने का कारण
IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से कहीं गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। आज विदिशा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, बैतूल, राजगढ़, इंदौर, बालाघाट, डिंडौरी, अशोकनगर, शाजापुर, छतरपुर और जबलपुर में मौसम बदल सकता है। मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। अबकी बार भी ऐसा ही हो रहा है। 29 मार्च को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश का दौर चला। वहीं, कुछ शहरों में टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ रहा। शनिवार को भी मौसम बदला रहेगा। धूप-छांव और हल्की बारिश हो सकती है।