एमपी वक्फ बोर्ड: RSS पर फूल बरसाने पर चेयरमैन और डायरेक्टर को मिली जान से मारने की धमकी

एमपी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल दोनों ने उज्जैन में RSS पथ संचलन पर फूल बरसाए थे। इसके बाद इन दोनों को सिर कलम करने की धमकी इंस्टाग्राम के जरिए दी गई है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
welfare-board-chairman-director
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ujjain.मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को धमकियां मिलीं। यह धमकियां एक वीडियो के बाद आईं। वीडियो में दोनों ने उज्जैन में RSS पथ संचलन पर फूल बरसाए थे। इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट से सिर काटने और गर्दन उड़ाने की धमकियां दी गईं। उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

किसका है इंस्टाग्राम अकाउंट

महाकाल थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर दो इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि ये अकाउंट कौन चला रहा था। पुलिस ने आईडी साइबर सेल को भेज दी हैं। साइबर सेल यूजर लोकेशन, डिवाइस और गतिविधियों का पता लगाएगी। पोस्ट करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

डायरेक्टर फैजान खान ने 11 अक्टूबर को थाने में आवेदन दिया। शिकायत में ताज अंसारी और मो. फैजल खान पर आरोप लगाए गए। आवेदन के आधार पर पुलिस ने एक महीने तक जांच की। 9 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी

इंस्टाग्राम पर मिली धमकी में कट्टरपंथी भाषा का इस्तेमाल हुआ। एक संदेश में लिखा था, "तुम मनाफिक हो, इंशा अल्लाह, तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।" इन पोस्टों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...भोपाल में नकली नोट की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2.25 लाख की फेक करेंसी बरामद, घर में चल रही थी छपाई

मिलने लगी गालियां और धमकियां

फैजान ने बताया कि RSS शताब्दी वर्ष के मौके पर उन्होंने पथ संचलन के स्वागत की अपील की थी। उन्होंने उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र में मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद, कट्टरपंथियों से गालियां और धमकियां मिलने लगीं। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली बिलों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, विकास उपाध्याय ने CM को खून से लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (16 नवंबर): एमपी सहित देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश, आंधी और ठंडी हवा का दौर

4 पॉइंट्स में समझे पूरी स्टोरी

👉 मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और डायरेक्टर को इंस्टाग्राम पर धमकियां मिलीं। धमकियां एक वीडियो के बाद आईं। वीडियो में दोनों ने उज्जैन में RSS पथ संचलन पर फूल बरसाए थे।

👉 धमकियां दो इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गईं, जिनमें सिर काटने और गर्दन उड़ाने जैसी धमकियां शामिल थीं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

👉 महाकाल थाना पुलिस ने शिकायत पर इन दो इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन अकाउंट्स के मालिकों का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भेजा गया है।

👉 फैजान खान ने बताया कि वीडियो के बाद उन्हें कट्टरपंथियों से गालियां और धमकियां मिलने लगीं। एक धमकी में कहा गया था कि तुम मनाफिक हो, इंशा अल्लाह, तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्यप्रदेश RSS इंस्टाग्राम वक्फ बोर्ड मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड
Advertisment