छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली बिलों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, विकास उपाध्याय ने CM को खून से लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिलों ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। कांग्रेस ने फायर ब्रिगेड चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की मांग उठाई।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-congress-blood-letter-electricity-bill-protest-Vikas Upadhyay the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में महंगे बिजली बिलों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध और तीव्र हो गया है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फायर ब्रिगेड चौक पर प्रदर्शन कर आम जनता को राहत देने की मांग उठाई। इस बीच पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने खून से चिट्ठी लिखकर बिजली बिल हाफ योजना को दोबारा लागू करने की अपील की है।

खून से लिखी चिट्ठी भेजकर कांग्रेस का विरोध तेज

विकास उपाध्याय और कांग्रेस नेताओं ने CM को भेजी चिट्ठी में कहा कि बढ़ते बिजली बिलों के कारण गरीब, मध्यम वर्ग और आम उपभोक्ता बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का वादा भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान किया था, इसलिए इसे तुरंत लागू किया जाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों का मासिक बजट बिगड़ गया है और सरकार वादों से पीछे हट रही है।

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

ये खबर भी पढ़ें... बिजली बिल हाफ योजना के जाते ही मीटर ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता कर रहे वापसी की मांग

‘वादे पर अमल नहीं’, भाजपा पर आरोप

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों के समय बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के दौरान NDA ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के लिए ऐसे किसी वादे पर बात नहीं की गई।

महतारी वंदन योजना के नाम पर वसूली का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना के नाम पर जनता से 1000 रुपए वसूल रही है और इसकी भरपाई बिजली बिलों के जरिए की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार चुनावी राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नेता शामिल

विरोध प्रदर्शन में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें— विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, कुमार मेनन, आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, अशोक ठाकुर, देव कुमार साहू सहित कई स्थानीय नागरिक भी शामिल थे। नेताओं ने जोर देकर कहा कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सरकार को बिजली बिलों में राहत देनी ही होगी।

कांग्रेस की मुख्य मांगें

  • बिजली बिल हाफ योजना फिर से लागू की जाए
  • 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाए
  • महंगाई से प्रभावित गरीब और मध्यम वर्ग को राहत दी जाए
  • बिजली बिलों में हुई हालिया बढ़ोतरी तुरंत वापस ली जाए

ये खबर भी पढ़ें... बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन.

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना को लेकर असमंजस में जनता, लोगों को सता रहा बिल डबल होने का डर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिजली बिल हाफ योजना कांग्रेस का विरोध पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
Advertisment