पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है। कांग्रेस के नेता ने उस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Complaint against former MLA Vikas Upadhyay threatened to kill
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है। कांग्रेस के नेता ने उस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नेता ने शिकायत में बताया कि 21 फरवरी की रात विकास उपाध्याय ने व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल के माध्यम से उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिस वजह से वह और उसका परिवार डरा हुआ है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए....3 मार्च को बजट पेश करेंगे मंत्री OP चौधरी... करेंगे बड़ी घोषणा

कांग्रेस नेता राकेश सिंह बैस ने शिकायत में बताया कि वह सेंचुरी कॉलोनी डीडीनगर में रहता है। बीते 35 सालों से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। 2023 में विधानसभा चुनाव और वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव में पश्चिम विधानसभा में कई प्रत्याशियों की हार हुई है। इसके अलावा सोसाइटी के एक मामले की वजह से विकास उपाध्याय मेरे खिलाफ दुर्भावना रखता है।

ये खबर भी पढ़िए....ICAI रायपुर चैप्टर के CA को देंगी AI की ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

जान से मारने की दी धमकी

बैस ने बताया कि 21 फरवरी को रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच विकास उपाध्याय ने उसे व्हाट्सऐप में मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने भद्दी बातें की और जान से मारने की धमकी दिया। इसके अलावा उसने राजनीति खत्म करने और मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है कहा। बैस ने आगे कहा कि इस धमकी से वह और उसका परिवार भयभीत है।

ये खबर भी पढ़िए....800 आदिवासी बच्चों ने मिलकर बनाया रॉकेट, अब नैनो सैटेलाइट लॉन्च करेंगे

उसने इस मामले में डीडीनगर थाने और रायपुर SSP और DGP-आईजी से FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में विकास उपाध्याय का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ... कुछ दिन पड़ेगी ठंड

Chhattisgarh Congress cg news in hindi CG News कांग्रेस Vikas Upadhyay CG Congress Chhattisgarh Congress Committee