Chhattisgarh Weather Update : बिलासपुर में दिन का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड हुआ तो वहीं रात का पारा सामान्य से केवल एक डिग्री अधिक रहा। इसके चलते रात में हल्की ठंड महसूस हुई। पिछले तीन दिन से तापमान में कमी के चलते रात में ठंड महसूस हो रही है। वहीं, दिन का तापमान भी कम हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के आने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद ठंड की वापसी हुई है। हालांकि जिस तरह मौसम में बहुत ज्यादा ठंड रहती है, वैसी ठंड तो नहीं है। लेकिन, फरवरी के शुरुआती सप्ताह में जिस तरह से तापमान बढ़ गया था और पारा 33 डिग्री के पार हुआ गया था। जिससे दोपहर में गर्मी का एहसास होने लगा था।
ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन
सुबह-सुबह ठंड महसूस हो रही
वहीं, अब टेम्परेचर कम होने से रात के साथ ही सुबह-सुबह ठंड महसूस हो रही है। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस हुई और जब धूप निकली तो फिर ठंड गायब हो गई। धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होती गई पर यह 32.4 डिग्री से ज्यादा नहीं बढ़ा।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश
विक्षोभ के असर से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 24 डिग्री उत्तर और 50 डिग्री पूर्व में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 26 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक