/sootr/media/media_files/2025/02/25/JhqaiKH4UPqusUcB86cB.jpg)
sodium metal bilaspur school blast : बिलासपुर के सेंट विंसेट फ्लोटी स्कूल के टॉयलेट में जिस सोडियम मेटल से उपयोग किया गया था, वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल रहा है। दरअसल, स्कूलों के लैब में बच्चों को इसके बारे में 11वीं कक्षा के बाद पढ़ाया जाता है। इसका इस्तेमाल विभिन्न तरह के केमिकल रिएक्शन के लिए लैब में किया जाता है, लेकिन बच्चे यू-ट्यूब के जरिए इसके दुष्प्रभाव सीख रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन ही सोडियम मेटल मंगवाया था।
ये खबर भी पढ़िए...नगर निगम सभापति चुनने के लिए बीजेपी ने लगाई सांसद , विधायकों की ड्यूटी
8वीं कक्षा की छात्रा अस्पताल में भर्ती
सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में 8वीं कक्षा की दो छात्राओं ने टॉयलेट शीट में सोडियम मेटल रखा था। उन्हें सोडियम मेटल उसके ही क्लास के एक छात्र ने ऑनलाइन मंगाकर दिया, जिसके बाद यू-ट्यूब से वीडियो से ब्लास्ट करने का तरीका सीखा। फिर इसे सिल्वर फोइल में लपेट कर स्कूल के बाथरूम में रख दिया। पुलिस की फोरेंसिक टीम को जांच में बाथरूम से सिल्वर फोइल के टुकड़े मिले हैं। स्निफर डॉग के साथ पहुंची टीम ने इसकी जांच की। स्कूल की तरफ से 8वीं कक्षा के तीन बच्चों का नाम सामने आया है। इसमें से दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। सोडियम मेटल मंगाने वाला छात्र फिलहाल छुट्टी पर है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद तीनों के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को HC से मिली बड़ी राहत, रिश्वत का आरोप
यहां आसानी से मिल रहा सोडियम मेटल
अमेजन 100 ग्राम, 450 रुपए ई बॉय इंडिया-250 ग्राम 950 रुपए ई बॉय केमिकल-195 ग्राम 870 रुपए स्नेपडील-100 ग्राम 587 रुपए इंडिया मार्ट-50 ग्राम 250 रुपए ट्रेड इंडिया-100 ग्राम 520 रुपए फ्लिपकार्ट-50 ग्राम 195 रुपए
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : PM मोदी ने 25 लाख किसानों को दिए 599 करोड़
बच्ची का चेहरा और हाथ भी झुलसा
सोडियम मेटल ब्लास्ट में घायल बच्ची को विद्या नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के पिता मनीष मिश्रा के अनुसार उसकी सेहत में सुधार है। बच्ची की कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। चेहरा और हाथ भी झुलसा है।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर नगर निगम में बीजेपी 15 साल बाद फिर बनाएगी अपना ये रिकॉर्ड