नगर निगम सभापति चुनने के लिए बीजेपी ने लगाई सांसद , विधायकों की ड्यूटी

BJP appointed incharge for selecting the Chairman of Municipal Corporation : सभापति का पद नगर निगम परिषद में बेहद अहम माना जाता है। यही कारण है बीजेपी सभापति चुनने में बेहद सतर्कता बरत रही है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
BJP appointed incharge for selecting the Chairman of Municipal Corporation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BJP appointed incharge for selecting the Chairman of Municipal Corporation : छत्तीसगढ़ की सभी दस नगर निगम जीतने के बाद बीजेपी के सामने अब सभापति बनाने की चुनौती है। सभी 10 नगर निगम में बीजेपी की परिषद बनी है, इसलिए अब सभापति तय किए जाने है। सभापति तय करने के लिए बीजेपी ने सांसद और विधायकों की ड्यूटी लगाई है।

पार्टी ने सभापति के लिए ऐसा नाम चुनने को कहा है, जो महापौर और पार्षदों के बीच की कड़ी बन सके। इन सभी नगर निगमों में सभापति के लिए पर्यवेक्षक के साथ ही संगठन प्रभारी और संभाग प्रभारी को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बनेगा एकता मॉल... सभी राज्यों की खुलेंगी दुकानें


सभापति चुनने की चुनौती 


सभापति का पद नगर निगम परिषद में बेहद अहम माना जाता है। यही कारण है बीजेपी सभापति चुनने में बेहद सतर्कता बरत रही है। बीजेपी ने सभी दस निगर निगम में जीत हासिल की है। अब उसके उपर विकास और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जवाबदेही है। सभी नगर निगमों में सभापति चुनने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पार्टी ने  सभी नगर निगमों के लिए सांसद और विधायकों को पर्यवेक्षक बनाया है। इनके अलावा संभाग प्रभाी और संगठन प्रभारी भी सभापति चुनने की प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं।

निगम परिषद में सभापति का पद बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। विकास की योजनाओं को मंजूरी दिलाने में सभापति की भूमिका भी अहम होती है। इन सब बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही सभापति का चयन किया जाएगा। जल्द ही महापौर और पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे इसी के साथ सभापति भी तय हो जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... लेट नाइट पार्टी ने ली जान... ओवर स्पीड के चलते दो युवकों की मौत

इनकी लगाई ड्यूटी : 

बिलासपुर - संतोष पांडे

कोरबा - पुरंदर मिश्रा

रायगढ़ - ललित चंद्राकर

अंबिकापुर - शिवरतन शर्मा

चिरमिरी - गोमती साय

रायपुर - धरमलाल कौशिक

धमतरी - मोतीलाल साहू

दुर्ग - संजय श्रीवास्तव

राजनांदगांव - रुपकुमारी चौधरी

जगदलपुर - नारायण चंदेल 

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

नगर निगमों में बीजेपी के महापौर और पार्षद संख्या :


रायपुर - महापौर मीनल चौबे, पार्षद 70 बीजेपी 60
बिलासपुर - महापौर पूजा विधानी, पार्षद 70, बीजेपी 49 
दुर्ग - महापौर अलका बाघमार, पार्षद 60, बीजेपी 40 
राजनांदगांव - महापौर मधुसूदन यादव,पार्षद 51, बीजेपी 39
अंबिकापुर - महापौर मंजूषा भगत, पार्षद 48, बीजेपी 31
चिरमिरी - महापौर रामनरेश राय, पार्षद 40, बीजेपी 27
जगदलपुर - महापौर संजय पांडे, पार्षद 48, बीजेपी 30
रायगढ़ - महापौर जीवर्धन चौहान, पार्षद 48, बीजेपी 33
धमतरी - महापौर जगदीश रामू रोहरा, पार्षद 40, बीजेपी 27
कोरबा - महापौर संजू देवी राजपूत, पार्षद 67, बीजेपी 45

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर के राजा-रानी की शाही शादी... नागौद से आई महारानी

Municipal Corporation Chairman नगर निगम सभापति Local body elections नगर निगम चुनाव Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव Chhattisgarh local body elections chhattisgarh nagar nigam election