/sootr/media/media_files/2025/02/22/bJaD9xQ2RCJCY2G9Y4Pv.jpg)
Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में लेट नाइट पार्टी और अधिक रफ्तार से वाहन चलाने का शौक युवाओं की जान ले रही है। अधिक रफ्तार के चलते कई युवाओं की मौत हो गई है। विधानसभा रोड में भी रात 2.30 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इससे उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि उनकी कार ओवर स्पीड थी।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी
बिजली खंभे से टकराई कार
पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी सुदीप राय(28)और दीपक साहू(25) बुधवार-गुरुवार की रात विधानसभा इलाके में अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने गए थे। रात करीब 2.30 बजे अपने दोस्त को छोड़कर सुदीप और दीपक पश्चिम बंगाल पासिंग की कार से लौट रहे थे। उनकी कार सामान्य से अधिक रफ्तार में थी। आमासिवनी पुलिया को पार करते ही उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे लोहे के बिजली खंभे से टकरा गई।
ये खबर भी पढ़िए...सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट का फ्लश दबाते ही धमाका, बच्ची झुलसी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...
किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग
MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट