Bastar Royal Faimly Wedding : मैं बस्तर की महारानी ले आया.... मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद और बस्तर के लोगों के स्नेह के साथ हम बस्तर के विकास और उत्थान के लिए काम करेंगे। यह बातें शुक्रवार को महाराजा कमलचंद्र भंजदेव ने कही। बस्तर राजमाइल में चल रही शाही शादी के जात मध्यप्रदेश के किला नागौद गई बारात की वापसी शुक्रवार दोपहर हुई।
बारात में गए सभी लोग स्माइस जेट के विशेष विमान से लौटे वहीं मात्रराजा कमलचंद्र भंजदेव अपनी दुलहन और बस्तर की महारानी को चार्टड प्लेन से लेकर आए। माश्यानी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट में बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। राजमहल के लोगों ने यहां पर पारंपरिक तरीके से दुल्हा-दुल्हन का स्वागत किया।
रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी
राजा-रानी की शादी में हाथी-घोड़े और ऊंट
इसके बाद राजा-रानी एयरपोर्ट के डीआरडीओ रेस्ट हाऊस में आराम करने के लिए रुके। देर शाम यहां से बग्गी पर सवार होकर दोनों शहर में निकले। इस दौरान भी विवाह से पूर्व निकली महाराजा की शादी सवारी जैसी आभा देखने को मिली।
राजा-रानी जहां बग्गी में सवार थे तो वार्टी उनके आगे हाथी-घोड़े और ऊंट चले थे। साथ ही बस्तर के पारंपरिक गौर सिंग नतृक दल चल रहे थे। यह शाही यात्रा एयरपोर्ट से होते हुए शाहीद पार्क, मेन रोड, गोल बाजार और मिताली चौक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर के सामने पहुंची। सिंह द्वार पर राजा-रानी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट का फ्लश दबाते ही धमाका, बच्ची झुलसी
चांदी के सिंहासन पर सवार होकर पहुंचे नागौद के महाराजा
नागौद के जमाईराजा कमलचंद चांदी के सिंहासन पर सवार होकर पहुंचे। शाही शाबी में विशेष तौर पर 100 लोगों का संगीत समूह राजस्थान के पाली से प्रत्तुति देने पहुंचा था। बारात में आतिशबाजी का नजारा आकर्षक रहा। शाही शादी देखने बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे थे।
इस दौरान लीग सेल्फ लेने लगे तो पुलिस रोकने लगी, लेकिन दूल्हेराजा ने ऐसा करने से मना किया। इसके 5 बाद बारात भव्य तरीके से। से फूलों और लाइट से राजे नागौद किला गेट पहुंची जहां द्वारचार हुआ। अतिथियों का तिलक, शाल और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग
MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट