3 मार्च को बजट पेश करेंगे मंत्री OP चौधरी... करेंगे बड़ी घोषणा

Budget 2025 : साय सरकार का मुख्य बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट करेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Minister OP Choudhary will present the budget on March 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साय सरकार का मुख्य बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट करेंगे। इस दौरान वे मुख्य बजट में कई नई योजनाओं के साथ- साथ कई घोषणाएं भी करेंगे। बता दें कि वित्त विभाग ने बजट प्रस्ताव तैयार करने के पहले विभागों से पिछली बार से इस बार 8 प्रतिशत ग्रोथ करते हुए प्रस्ताव देने को कहा था।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा

इस लिहाज से इस बार मुख्य बजट एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। इसकी थोड़ी से जानकारी भी भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान दी थी। उन्होंने कहा था कि तृतीय अनुपूरक बहुत ही बढ़िया है। इससे बढ़िया मुख्य बजट भी क्योंकि इस बार का बजट एक लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का आने वाला है। बता दें कि पिछला मुख्य बजट एक लाख 47 हजार करोड़ रुपए का था।

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि प्रदेश का मुख्य बजट हर वर्ग के लिए अच्छा होगा। राज्य के आर्थिक विकास की गति को तेज किया जा सके, इस लेकर कार्य जारी है। रीफॉर्म और गुड गर्वर्नेंस पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

पंचायत व नगरीय निकाय के लिए ज्यादा हो सकती हैं घोषणाएं

मुख्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा पंचायत और नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ नई योजनाओं की ज्यादा घोषणा कर सकते हैं। निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जनता ने प्रचंड जीत दिलाई है। इसलिए अब सरकार पर दबाव भी है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ज्यादा-ज्यादा से योजनाएं और घोषणाएं की जानी हैं। इसके अलावा आदिवासी वर्गों के लिए बजट में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today बजट cg news update cg news hindi cg political news cg news today Chhattisgarh Political News