/sootr/media/media_files/2025/08/07/chhattisgarh-bijli-maafi-yojana-protest-the-sootr-2025-08-07-17-15-57.jpg)
छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में कांग्रेस गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में बिजली ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया।
पढ़ें: राग दरबारी में अटके छत्तीसगढ़िया कलाकारों के 12 करोड़, कहां बजी 66 करोड़ बजट की सरगम
बिजली ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
रायपुर के बूढ़ापारा बिजली ऑफिस के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व मेयर प्रमोद दुबे सहित अन्य नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई।
22.5 लाख मिडिल क्लास परिवार पर भार: प्रमोद दुबे
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि राज्य में करीब 22.5 लाख मध्यम वर्गीय परिवार हैं जो हाफ बिजली योजना से सीधे लाभान्वित होते थे। उन्होंने बताया कि पहले इन परिवारों का बिजली बिल 750 से 1100 रुपए तक आता था, लेकिन अब वही बिल 1700 से 2400 रुपए तक आएगा।
प्रमोद दुबे ने लगाए आरोप
इसी तरह जो परिवार 400 से 500 यूनिट तक बिजली खर्च करते थे, उनका बिल 1200 से 1500 रुपए के बीच होता था, लेकिन अब उन्हें 3000 से 3700 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। यानी लोगों पर 1200 से 2000 रुपए तक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रमोद दुबे ने यह भी कहा कि इससे पहले भी सरकार चार बार बिजली दरें बढ़ा चुकी है। हर बार 20 पैसे की बढ़ोतरी करते हुए कुल 80 पैसे से डेढ़ रुपए प्रति यूनिट तक बढ़ा दिया गया था।
पढ़ें: पीएम आवास में बड़ा घोटाला, जियो टैगिंग में हो गया खेल
'तीन से चार गुना ज्यादा भार'
उन्होंने कहा कि जब इन सब बढ़ोतरी को जोड़ते हैं, तो लोगों पर तीन से चार गुना ज्यादा भार पड़ रहा है। सरकार भले ही कह रही है कि 31 लाख परिवार लाभ में हैं, लेकिन 22.5 लाख मध्यम वर्गीय परिवार, जो हर महीने 100 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं, उनका भी ध्यान रखना जरूरी था।
पढ़ें: जेल में बंद कवासी लखमा और चैतन्य से मिले देवेंद्र यादव, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
'बीजेपी सरकार ने नहीं किया कोई काम'
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि मौजूदा सरकार को बने दो साल हो गए, लेकिन अब तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिला हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान कई योजनाएं चलाई गई थीं, जिनसे लोगों को राहत मिली थी। लेकिन अब उन योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है।
पांच प्वॉइंट में पूरी खबर
|
पढ़ें: अब टैक्स मामलों की सुनवाई होगी राजधानी में,नवा रायपुर में बनेगा जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल
जनहित में कांग्रेस का प्रदर्शन
जुनेजा ने कहा कि सरकार महतारी वंदन योजना के तहत एक ओर 1,000 रुपए महिलाओं को दे रही है, लेकिन दूसरी ओर बहन-बेटियों के घर से 5,000 रुपए निकाल रही है। इन्हीं बातों के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया।
FAQ
Chhattisgarh Congress Protest | CG Electricity Rate Hiked | elecricity rate hike chhattisgarh | elecricity rate hike in chhattisgarh | mahtari vandan yojana | Mahtari Vandan Yojana | Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana | Chhattisgarh Electricity Bill Half Scheme | बिजली बिल हाफ योजना | छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन | बिजली महंगी | छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी | छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी | बिजली का बिल | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज