/sootr/media/media_files/2025/07/31/gariaband-pm-awas-yojana-geo-tagging-ghotala-the-sootr-2025-07-31-20-58-11.jpg)
गरियाबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत जिले में कीगईजियोटैगिंग में घोटाला सामने आया है। इस घोटाले से सामने आने से प्रशासनिक हलके में भूचाल आ गया है।
पढ़ें: CM साय की पहल... छत्तीसगढ़ को मिली 600 करोड़ की सड़क परियोजना की सौगात
सरकार ने उठाए सख्त कदम
पढ़ें: हिड़मा के गांव पूवर्ती में CRPF ने खोला अस्पताल, 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा
सुर्खियों में थे मरकाम
हैरान करने वाली बात यह है कि जीआरमरकाम को इस बार किसी और पद की जिम्मेदारी तक नहीं दी गई, जो प्रशासन की नाराज़गी का साफ संकेत है । जीआरमरकाम पहले से ही सुर्खियों में थे । ग्राम पंचायत सचिवों के सिंगलसिंगल तबादले को लेकर उनके फैसलों की कई बार आलोचना हुई ।
पढ़ें:छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम घोटाला: 3.61 करोड़ की गड़बड़ी मामले में EOW ने पेश किया चालान
|
आगे क्या होगा ?
सरकार ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि हर जियोटैगिंग का फील्डवेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके साथ ही समन्वयक की सेवा समाप्त करने के बाद दूसरे जिम्मेदारों की सूची भी तैयार की जा रही है। गरियाबंद का यह घोटाला सिर्फ डिजिटल जालसाजी का मामला नहीं रहा ।
Chhattisgarh News | CG News | Geo-tagging | PM housing scheme | PM awas | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | गरियाबंद न्यूज | पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार | फर्जी दस्तावेजों से पीएम आवास घोटाला | गरियाबंद न्यूज इन हिंदी | scam in PM aavaas yojana | scam in pm awas yoajana | scam in pm awas yoajana in chhattisagrh