/sootr/media/media_files/2025/07/31/cg-textbook-corporation-scam-eow-presented-challan-the-sootr-2025-07-31-20-19-11.jpg)
CG Textbook Corporation scam: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने वाले इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 मुद्रकों और 4 अधिकारियों के खिलाफ 31 जुलाई 2025 को विशेष न्यायालय रायपुर में करीब 2000 पन्नों का चालान पेश किया है।
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2009-10 में पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर द्वारा कक्षा 3-4 के हिंदी, गणित और पर्यावरण विषय के कार्ड्स की छपाई का काम प्राइवेट मुद्रकों को दिया गया था। इस कार्य में निविदा और नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया।
प्रबोध एंड कंपनी रायपुर को 8000-8000 सेट हिंदी और गणित कार्ड्स छपाई के लिए 3.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। छत्तीसगढ़ पैकेजर्स भिलाई को पर्यावरण कार्ड्स के लिए 2.04 करोड़ रूपए मिले। इस तरह कुल भुगतान 5.87 करोड़ रूपए हुआ, जबकि नियमों के मुताबिक केवल 1.83 करोड़ रूपए देना उचित था।
कितना हुआ नुकसान?
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने डाई कटिंग चार्जेस को भी मिलाकर प्राइवेट कंपनियों को लगभग 4.03 करोड़ रूपए अधिक भुगतान कर दिया।सेवा कर (5%) और टीडीएस (2%) घटाने के बाद कुल 3.61 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भुगतान कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया।
किन लोगों पर हुई कार्रवाई?
EOW ने जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है:
- संजय पिल्ले – उप प्रबंधक, मुद्रण तकनीशियन
- नंद गुप्ता – छत्तीसगढ़ पैकेजर्स प्रा. लि.
- युगबोध अग्रवाल – प्रबोध एंड कंपनी प्रा. लि.
इसके अलावा एक और आरोपी जोसफ मिंज, जो उस समय प्रबंध संचालक थे, उनके खिलाफ भी आगे अलग से चार्जशीट पेश की जाएगी।
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम घोटाला क्या है?
|
पाठ्य पुस्तक निगम घोटाला EOW चालान
यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग और नियमों की अनदेखी का बड़ा उदाहरण है। अब देखना यह है कि कोर्ट में यह केस किस दिशा में जाता है और दोषियों को क्या सजा मिलती है। EOW ने इसे भ्रष्टाचार का संगीन मामला मानते हुए सख्त कार्रवाई की है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧