कोयला घोटाला: दूसरे जेल में शिफ्ट नहीं होगा सूर्यकांत तिवारी, जेल प्रबंधन ने लगाया बदसलूकी करने और उत्पात मचाने का आरोप

छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप में रायपुर की जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को दूसरे जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। जेल प्रशासन की ओर से लगाई गई अर्जी को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
coal-scam-chhattisgarh-raipur-suryakant-tiwari-movement the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले मामले में मनीलॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप में रायपुर की जेल में बंदकारोबारी सूर्यकांत तिवारी को दूसरे जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। जेल प्रशासन की ओर सेलगाई गई अर्जी को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

पढ़ें: जबलपुर से रायपुर के बीच 3 अगस्त से चलेगी इंटरसिटी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

जेल प्रशासन नाराज

जेल में सूर्यकांत की ओर से किए जा रहे व्यवहार से रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन नाराज है और इसी वजह से उसने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए ACB और EOW ने स्पेशलकोर्ट में अर्जी लगाई थी । जेल प्रशासन का आरोप है कि सूर्यकांत हंगामा करने के साथ ही कार्रवाई में सहयोग नहीं करता।

जांच में नहीं किया था सहयोग

मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को जेल प्रशासन की टीम सूर्यकांत के बैरक में जांच करने गई थी। सूर्यकांत ने जांच में सहयोग नहीं किया, उल्टा जांच करने गई टीम के साथ बदसलूकी करने लगा। जेल प्रशासन की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन के आवेदन को खारिज कर दिया।

पढ़ें: आदिवासी पहचान को सहेज रहा छत्तीसगढ़, साय सरकार ने बनाया देश का अनोखा 'ट्राइबल म्यूजियम'

कोल घोटाले में जेल में हैं बंद

कोयला लेवी घोटाले में आरोप में निलंबित IAS रानू साहू, सौम्याचौरसिया, निलंबित IAS समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी लंबे वक्त से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस मामले में रानू, सौम्या और समीर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं।

570 करोड़ की वसूली

कोल घोटाले के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी EOW के केस में जेल में ही बंद है। इस घोटाले को लेकर आरोप है कि कोयले के परिचालन, ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन करने समेत कई तरीकों से करीब 570 करोड़रुपएसे अधिक की अवैध वसूली की गई है।

सूर्यकांत तिवारी है मास्टरमाइंड

कोयले का व्यापार करने वाले सूर्यकांत तिवारी को कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड के साथ ही किंगपिन माना गया। जो व्यापारी 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से अवैधरकम सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास जमा करता था। उसे ही खनिज विभाग की ओर से पीट पास और परिवहन पास जारी होता था। इस तरह से स्कैम कर कुल 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़,युवती ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

जारी है घोटाले की जांच

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले के केस में ED के प्रतिवेदन पर ACB /EOW नेदोपूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इस मामले मेंACB-EOW की टीम की जांच जारी है।

पढ़ें:नक्सल पुनर्वास नीति का असर, हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ रहे नक्सली

क्या है कोललेवी घोटाला ?

  • ED की रेड में सामने आया अवैध कोललेवी वसूली का मामला। ऐसा दावा है कि ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन किया गया।
  • 15 जुलाई 2020 को इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक IAS समीर विश्नोई ने आदेश जारी किया था।
  • यह परमिटकोल परिवहन में कोल व्यापारियों से लिया जाता है। इस मामले में मास्टरमाइंड और किंगपिनकोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया।
  • जोव्यापारीपैसेदेताउसेहीखनिजविभागकीओरसेपीटऔरपरिवहनपासजारीहोता
  • यहरकम 25 रुपए/टनकेहिसाबसेसूर्यकांतकेकर्मचारियोंकेपासपासजमाहोतीथी
  • इसतरहसेघोटालाकरकुल 570 करोड़रुपएकीवसूलीकीगई

Chhattisgarh coal levy scam | Coal Levy Scam Chhattisgarh | Suryakant Tiwari | Chhattisgarh coal levy case | Chhattisgarh EOW Investigation | Ranu Sahu | IAS Ranu Sahu | IAS officer Ranu Sahu | IAS Ranu Sahu accused of coal scam and illegal recovery | छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाला | कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी | कोल स्कैम के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी | ईडी कोयला लेवी जांच | छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला | रानू साहू | IAS अफसर रानू साहू | सौम्या चौरसिया | आइएएस सौम्या चौरसिया 

आइएएस सौम्या चौरसिया सौम्या चौरसिया IAS अफसर रानू साहू रानू साहू छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला ईडी कोयला लेवी जांच जेल कोल स्कैम के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सूर्यकांत तिवारी छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाला IAS Ranu Sahu accused of coal scam and illegal recovery IAS officer Ranu Sahu IAS Ranu Sahu Ranu Sahu acb Chhattisgarh EOW Investigation Chhattisgarh coal levy case Suryakant Tiwari Coal Levy Scam Chhattisgarh Chhattisgarh coal levy scam
Advertisment