/sootr/media/media_files/2025/02/23/QYlceicuUihIVtJO9Sz5.jpg)
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने दिव्यांग यात्रियों के लिए किराए में 25% से 75% तक की छूट देने का फैसला लिया है। इस पहल के तहत अब तक इस वित्तीय वर्ष में 911 दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह कदम दिव्यांगजन के लिए यात्रा को और भी सरल और सुलभ बनाने की दिशा में अहम कदम है।
दिव्यांग रियायत कार्ड कैसे बनवाएं?
दिव्यांगजन अब एक आसान प्रक्रिया के तहत रियायत कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी:
जिला चिकित्सा अधिकारी से मिले चिकित्सा प्रमाणपत्र।
पासपोर्ट साइज फोटो।
आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र।
रियायत प्रमाणपत्र, जो डॉक्टर द्वारा प्रमाणित होना चाहिए कि व्यक्ति अकेले यात्रा करने में सक्षम नहीं है।
इन दस्तावेजों को रेलवे की वेबसाइट (https://divyangjanid.indianrail.gov.in) पर अपलोड करके रियायत कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। सत्यापन के बाद एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी।
ये भी खबर पढ़ें भोपाल मंडल से गुजरेगी लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली स्पेशल ट्रेन
किराए में छूट कैसे पाएं?
दिव्यांगजन के लिए किराए में 25% से 75% तक छूट दी जाती है, जो दिव्यांगता के प्रकार और यात्रा की श्रेणी के आधार पर निर्धारित होती है। साथ ही, दिव्यांगजन के साथ यात्रा करने वाले सहायक (एस्कॉर्ट) को भी उतनी ही छूट दी जाती है। रियायत कार्ड की फोटो कॉपी दिखाकर टिकट बुकिंग के समय यह छूट प्राप्त की जा सकती है, और यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध है।
ये भी खबर पढ़ें... यात्रियों की बढ़ी परेशानी, भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें की गईं रद्द
सहायता के लिए संपर्क
इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए या रियायत कार्ड बनाने के लिए, यात्री भोपाल मंडल के हेल्पलाइन नंबर 9630951262 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य दिव्यांग यात्रियों को सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव देना है। इस पहल से दिव्यांगजन को रेलवे रियायतों का लाभ बिना किसी कठिनाई के मिलेगा और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक