भोपाल मंडल से गुजरेगी लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं से बेंगलुरु और बेंगलुरु से लालकुआं विशेष ट्रेन शुरू की है, जो कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए निर्धारित समय पर गंतव्य पहुंचेगी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
lalkuan krantiveer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।  गाड़ी संख्या 05073, क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) –लालकुआं विशेष ट्रेन, प्रत्येक मंगलवार, 14 जनवरी 2025 से चलेगी। यह ट्रेन बेंगलुरु से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान करके विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए तीसरे दिन सुबह लालकुआं पहुंचेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 05074 लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार, 11 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन लालकुआं स्टेशन से शाम 17.55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 06.00 बजे बीना, 07.50 बजे रानी कमलापति, 09.30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 15.25 बजे क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशन पहुंचेगी।

MP से महाकुंभ के लिए 40 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

महाकुंभ के लिए MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें टूर पैकेज

ट्रेन के हाल्ट:

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में लालकुआं जंक्शन, किच्छा, बहेरी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर जंक्शन, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, मथुरा जंक्शन, आगरा छावनी जंक्शन, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, बीना जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी जंक्शन, बैतूल, नागपुर जंक्शन, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम, विजयवाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर जंक्शन, रेनीगुंटा जंक्शन, काटपाड़ी जंक्शन, जोलारपेट्टई जंक्शन, कुप्पम, बांगारपेट जंक्शन, कृष्णराजपुरम, बेंगलुरु छावनी, क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशनों पर रुकेगी।

इटारसी से होकर गुजरेंगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

कोच संरचना और यात्रा सुविधाएं

इस विशेष ट्रेन में 4 शयनयान श्रेणी (Sleeper Class), 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-tier Economy) के डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे। यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

महाकुंभ के लिए सुविधा, MP से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का नैनी में स्टॉपेज

 

 

भारतीय रेलवे बोर्ड भोपाल मंडल स्पेशल ट्रेन रेलवे न्यूज भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे न्यूज लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली स्पेशल ट्रेन