WhatsApp Down: लाखों यूजर्स ने की शिकायत, मैसेज और स्टेटस अपलोड करने में दिक्कत

WhatsApp के 12 अप्रैल, 2025 को डाउन होने पर हजारों यूजर्स ने संदेश भेजने और स्टेटस अपलोड करने में दिक्कत होने की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर ने 597 शिकायतों की पुष्टि की।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
whatsapp-down-april-12-2025

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

12 अप्रैल, 2025 को WhatsApp की सर्विस पूरी तरह से डाउन हो गई, जिससे हजारों यूजर्स परेशान हो गए। कई यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो संदेश भेज पा रहे हैं और न ही स्टेटस अपलोड कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम तक 597 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से 85 प्रतिशत शिकायतें संदेश भेजने में समस्याओं से जुड़ी हुई थीं।

स्मार्टफोन ऐप्स में समस्या

WhatsApp के सर्वर डाउन होने के कारण न केवल संदेश भेजने में दिक्कत आई, बल्कि ऐप में लॉग-इन करने और स्टेटस अपलोड करने में भी समस्या देखने को मिली। 12 प्रतिशत यूजर्स को ऐप के भीतर और 3 प्रतिशत को लॉगिन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें... सर्वर डाउन होने के कारण Whatsapp स्टेटस अपलोड नहीं हो पा रहे, हजारों शिकायतें दर्ज

सोशल मीडिया पर बढ़ी शिकायतें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर कई यूजर्स ने WhatsApp के डाउन होने की शिकायत की। एक यूजर ने इस बारे में पोस्ट करते हुए सवाल किया कि "क्या WhatsApp डाउन है?" और इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड होने के बजाय "पेंडिंग" दिखाई दे रहा था।

ये भी पढ़ें... UPI Down: Paytm, Google Pay फोन पे नहीं कर रहा काम, परेशान हुए लोग

WhatsApp डाउन होने के कारण

WhatsApp डाउन होने के पीछे तकनीकी कारणों का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, WhatsApp की टीम द्वारा स्थिति पर अपडेट देने का इंतजार किया जा रहा है। उपयोगकर्ताओं से भी सतर्क रहने और ऐप को अपडेट करने की सलाह दी गई है।

thesootr links

FAQ

WhatsApp डाउन होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
अगर WhatsApp डाउन है, तो आपको थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए और ऐप को फिर से खोलकर देखना चाहिए। कभी-कभी सर्वर का मुद्दा जल्दी सुलझता है। आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को भी चेक कर सकते हैं।
WhatsApp के डाउन होने से मेरे संदेशों पर क्या असर पड़ेगा?
अगर WhatsApp डाउन है, तो संदेश भेजने या प्राप्त करने में विलंब हो सकता है, लेकिन जब सर्वर सामान्य हो जाएगा, तो आपके सभी संदेश भेज दिए जाएंगे। आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

 

वॉट्सऐप सर्वर डाउन सर्वर डाउन व्हाट्सएप WhatsApp service down server down whatsapp mp news hindi