/sootr/media/media_files/2025/04/12/X23oLYehroE7YSxVc11y.jpg)
Photograph: (the sootr)
12 अप्रैल, 2025 को WhatsApp की सर्विस पूरी तरह से डाउन हो गई, जिससे हजारों यूजर्स परेशान हो गए। कई यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो संदेश भेज पा रहे हैं और न ही स्टेटस अपलोड कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम तक 597 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से 85 प्रतिशत शिकायतें संदेश भेजने में समस्याओं से जुड़ी हुई थीं।
स्मार्टफोन ऐप्स में समस्या
WhatsApp के सर्वर डाउन होने के कारण न केवल संदेश भेजने में दिक्कत आई, बल्कि ऐप में लॉग-इन करने और स्टेटस अपलोड करने में भी समस्या देखने को मिली। 12 प्रतिशत यूजर्स को ऐप के भीतर और 3 प्रतिशत को लॉगिन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें... सर्वर डाउन होने के कारण Whatsapp स्टेटस अपलोड नहीं हो पा रहे, हजारों शिकायतें दर्ज
सोशल मीडिया पर बढ़ी शिकायतें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर कई यूजर्स ने WhatsApp के डाउन होने की शिकायत की। एक यूजर ने इस बारे में पोस्ट करते हुए सवाल किया कि "क्या WhatsApp डाउन है?" और इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड होने के बजाय "पेंडिंग" दिखाई दे रहा था।
ये भी पढ़ें... UPI Down: Paytm, Google Pay फोन पे नहीं कर रहा काम, परेशान हुए लोग
WhatsApp डाउन होने के कारण
WhatsApp डाउन होने के पीछे तकनीकी कारणों का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, WhatsApp की टीम द्वारा स्थिति पर अपडेट देने का इंतजार किया जा रहा है। उपयोगकर्ताओं से भी सतर्क रहने और ऐप को अपडेट करने की सलाह दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक