UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) शनिवार 12 अप्रैल 2025 को दोपहर में देश के हिस्सों में डाउन हो गया। अचानक से यूपीआई की सर्विस ठप पड़ गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। डिजिटल पेमेंट फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google Pay) जैसे ऐप से यूपीआई पेमेंट नहीं हो पा रही। इस बारे में कई यूजर्स ने सोशल मीडिया और आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट की है। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज की जानकारी आज दोपहर में शेयर की।
/sootr/media/media_files/2025/04/06/enxx6iw0Uf2cDEt6dGuZ.jpeg)
दोपहर 12 बजे के बाद से हो रही है दिक्कत
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपीआई डाउन होने की शिकायत करीब शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुईं। दोपहर 12:00 बजे के आसपास शिकायतों की संख्या 1,200 से ज्यादा पहुंच गई। इन शिकायतों में 66 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने में समस्या आ रही है। जबकि 34 प्रतिशत ने फंड ट्रांसफर को लेकर दिक्कत होने की बात कही।
लोगों को हुई परेशानी, कारण नहीं पता चला
UPI प्लेटफ़ॉर्म के डाउन होने से रोजमर्रा के भुगतानों पर निर्भर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय खरीदारी, बिल भुगतान और मनी ट्रांसफर जैसे कार्यों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। UPI डाउन होने के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। NPCI या प्रमुख UPI प्लेटफ़ॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे लोगों को और अधिक परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें...OLA-Uber की होगी छुट्टी! मोदी सरकार शुरू करने जा रही सहकार टैक्सी सर्विस, इन्हें मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें...भारत में फिर डाउन हुआ UPI सिस्टम, यूजर्स को भारी परेशानी
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें